डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Sat, 31 Jul 2021 09:19 PM IST

सार

टीकाकरण के लिए योग्य 1.5 करोड़ लोगों में से 74 लाख लोगों को कम से कम एक टीका लग चुका है।

ख़बर सुनें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी ने एक करोड़ कोरोना के टीके लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। कोरोना टीका लगाए जाने के योग्य 18 वर्ष की आयु से ऊपर के राजधानी में लगभग 1.5 करोड़ लोग हैं। इनमें से 74 लाख लोगों को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज और 26 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए यह गर्व की बात है। जैसे ही टीकों की उपलब्धता बढ़ेगी, हर एक व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जितनी वैक्सीन मिल रही है। हम उसके हिसाब से लोगों को टीका लगा रहे हैं, लेकिन दिल्ली को टीका मिलने की रफ्तार बढ़ाई जानी चाहिए। कोरोना टीका लगाने वाली पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने बाकी लोगों को भी टीका लगवाने की अपील की।

कोरोना की तीसरी लहर को रोकना लक्ष्य
दिल्ली ही नहीं, पूरी दुनिया के सामने कोरोना की तीसरी लहर आने का खतरा बरकरार है। कुछ जगहों पर इसकी शुरुआत भी हो गई है। इससे लोगों में चिंता है कि दिल्ली में भी देर-सबेर इसकी शुरुआत हो सकती है। लेकिन दिल्ली सरकार की योजना है कि अगर पूरी दिल्ली को कोरोना का टीका समय से लगाया जा सके तो राजधानी में तीसरी लहर को आने से रोका जा सकेगा। यही कारण है कि दिल्ली सरकार कोरोना कार्यक्रम को बेहद तेजी के साथ बढ़ाना चाहती है, लेकिन उसको पर्याप्त टीका न मिलना इस राह में सबसे बड़ी बाधा साबित हो रहा है।

टीकों की स्थिति
दिल्ली को अब तक कोवैक्सीन की 24.74 लाख डोज मिल चुकी है, जिसमें शनिवार सुबह तक 2.58 लाख डोज शेष बची हैं। कोविशील्ड की 73.18 लाख डोज में से 5.22 लाख डोज बची हैं। इस प्रकार दिल्ली के पास केवल चार दिन की कोरोना वैक्सीन की डोज बची हैं। दिल्ली के 401 स्थानों के 909 सेंटर पर इस समय कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।

विस्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी ने एक करोड़ कोरोना के टीके लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। कोरोना टीका लगाए जाने के योग्य 18 वर्ष की आयु से ऊपर के राजधानी में लगभग 1.5 करोड़ लोग हैं। इनमें से 74 लाख लोगों को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज और 26 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए यह गर्व की बात है। जैसे ही टीकों की उपलब्धता बढ़ेगी, हर एक व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जितनी वैक्सीन मिल रही है। हम उसके हिसाब से लोगों को टीका लगा रहे हैं, लेकिन दिल्ली को टीका मिलने की रफ्तार बढ़ाई जानी चाहिए। कोरोना टीका लगाने वाली पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने बाकी लोगों को भी टीका लगवाने की अपील की।

कोरोना की तीसरी लहर को रोकना लक्ष्य

दिल्ली ही नहीं, पूरी दुनिया के सामने कोरोना की तीसरी लहर आने का खतरा बरकरार है। कुछ जगहों पर इसकी शुरुआत भी हो गई है। इससे लोगों में चिंता है कि दिल्ली में भी देर-सबेर इसकी शुरुआत हो सकती है। लेकिन दिल्ली सरकार की योजना है कि अगर पूरी दिल्ली को कोरोना का टीका समय से लगाया जा सके तो राजधानी में तीसरी लहर को आने से रोका जा सकेगा। यही कारण है कि दिल्ली सरकार कोरोना कार्यक्रम को बेहद तेजी के साथ बढ़ाना चाहती है, लेकिन उसको पर्याप्त टीका न मिलना इस राह में सबसे बड़ी बाधा साबित हो रहा है।

टीकों की स्थिति

दिल्ली को अब तक कोवैक्सीन की 24.74 लाख डोज मिल चुकी है, जिसमें शनिवार सुबह तक 2.58 लाख डोज शेष बची हैं। कोविशील्ड की 73.18 लाख डोज में से 5.22 लाख डोज बची हैं। इस प्रकार दिल्ली के पास केवल चार दिन की कोरोना वैक्सीन की डोज बची हैं। दिल्ली के 401 स्थानों के 909 सेंटर पर इस समय कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *