वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 10 Aug 2021 10:55 PM IST

सार

यूएई की अमीरात एयरलाइन ने भारत समेत छह देशों से दुबई आने वाले यूएई के नागरिकों के लिए अब कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र पेश करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एयरलाइन अमीरात ने मंगलवार को एलान किया कि भारत समेत पांच देशों से आने वाले यूएई के नागरिकों को अब देश में प्रवेश के लिए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पेश करने की जरूरत नहीं है। गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार यूएई का वैध निवास वीजा रखने वाले सभी यात्रियों को भारत, नेपाल, नाइजीरिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और युगांडा से दुबई यात्रा करने की अनुमति होगी। 

हालांकि, एयरलाइन ने कहा कि दुबई वीजा धारकों को आवास और विदेश मामलों के महानिदेशालय के माध्यम से प्रवेश से पहले मंजूरी लेने के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा, उनके पास कोविड जांच रिपोर्ट होनी चाहिए, दो नमूना लेने और उड़ान से 48 घंटे के बीच की होनी चाहिए। केवल पीसीआर जांच रिपोर्ट स्वीकार की जाएगी जो किसी प्रमाणित लैब से हो और उस पर मूल रिपोर्ट के लिए क्यूआर कोड दिया गया हो। 

गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों को उड़ान के समय से चार घंटे पहले पीसीआर जांच करवानी होगी। रैपिड एंटीजेन जांच रिपोर्ट स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके अलावा दुबई पहुंचने पर भी यात्रियों को पीसीआर जांच करवानी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों को इन नियमों से राहत दी गई है लेकिन दुबई पहुंचने पर उनको भी कोरोना वायरस की पीसीआर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी। 

विस्तार

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एयरलाइन अमीरात ने मंगलवार को एलान किया कि भारत समेत पांच देशों से आने वाले यूएई के नागरिकों को अब देश में प्रवेश के लिए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पेश करने की जरूरत नहीं है। गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार यूएई का वैध निवास वीजा रखने वाले सभी यात्रियों को भारत, नेपाल, नाइजीरिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और युगांडा से दुबई यात्रा करने की अनुमति होगी। 

हालांकि, एयरलाइन ने कहा कि दुबई वीजा धारकों को आवास और विदेश मामलों के महानिदेशालय के माध्यम से प्रवेश से पहले मंजूरी लेने के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा, उनके पास कोविड जांच रिपोर्ट होनी चाहिए, दो नमूना लेने और उड़ान से 48 घंटे के बीच की होनी चाहिए। केवल पीसीआर जांच रिपोर्ट स्वीकार की जाएगी जो किसी प्रमाणित लैब से हो और उस पर मूल रिपोर्ट के लिए क्यूआर कोड दिया गया हो। 

गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों को उड़ान के समय से चार घंटे पहले पीसीआर जांच करवानी होगी। रैपिड एंटीजेन जांच रिपोर्ट स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके अलावा दुबई पहुंचने पर भी यात्रियों को पीसीआर जांच करवानी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों को इन नियमों से राहत दी गई है लेकिन दुबई पहुंचने पर उनको भी कोरोना वायरस की पीसीआर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी। 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *