स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 15 Aug 2021 12:05 AM IST

ख़बर सुनें

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (180*) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन करियर का 22वां शतक जड़ दिया। उनके नाबाद शतक से मेजबान टीम पहली पारी 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त लेने में सफल रही। रूट ने 321 गेंदों की पारी में 18 चौके लगाए। रूट का इस सीरीज में दूसरा और भारत के खिलाफ कुल सातवां शतक है। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे। 

भारत के खिलाफ 7वां शतक, बेयरस्टो के साथ की 121 रन की शतकीय साझेदारी
इंग्लैंड ने शनिवार को तीन विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया था। रूट ने जॉनी बेयरस्टो (57) के साथ चौथे विकेट पर 121 रन की साझेदारी की। भारतीय गेंदबाजों में सिराज ने 94 रन देकर चार विकेट लिए। इशांत शर्मा को तीन और शमी को दो विकेट मिले।

स्ट्रास को पछाड़ा 
रूट ने अपना 22वां शतक 82वें ओवर में पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने शतक बनाने के मामले में पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (21 शतक) को पीछे छोड़ दिया। अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों में वह इयान बेल, ज्योफ्री बायकाट, कोलिन काउड्रे और वेल्टर हैमंड के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। शीर्ष पर एलिस्टयर कुक (33) और दूसरे स्थान पर केविन पीटरसन (23) हैं।  

शृंखला में तीसरी बार 50+ रन 
पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले रूट ने एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया। तीसरे दिन रूट ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी जारी रखी।  

रूट ने सत्र की शुरुआत मोहम्मद सिराज पर स्क्वायर ड्राइव से चौका लगाकर की जिससे वह शृंखला में लगातार तीसरी बार 50 से ज्यादा रन के स्कोर पर पहुंचे। रूट को दूसरे छोर पर बेयरस्टो के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। बेयरस्टो ने अपना 22वां अर्द्धशतक पूरा कर किया। विराट कोहली के गेंदबाजी आक्रमण को पहले सत्र में एक भी सफलता नहीं मिली।
 

विस्तार

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (180*) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन करियर का 22वां शतक जड़ दिया। उनके नाबाद शतक से मेजबान टीम पहली पारी 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त लेने में सफल रही। रूट ने 321 गेंदों की पारी में 18 चौके लगाए। रूट का इस सीरीज में दूसरा और भारत के खिलाफ कुल सातवां शतक है। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे। 

भारत के खिलाफ 7वां शतक, बेयरस्टो के साथ की 121 रन की शतकीय साझेदारी

इंग्लैंड ने शनिवार को तीन विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया था। रूट ने जॉनी बेयरस्टो (57) के साथ चौथे विकेट पर 121 रन की साझेदारी की। भारतीय गेंदबाजों में सिराज ने 94 रन देकर चार विकेट लिए। इशांत शर्मा को तीन और शमी को दो विकेट मिले।

स्ट्रास को पछाड़ा 

रूट ने अपना 22वां शतक 82वें ओवर में पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने शतक बनाने के मामले में पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (21 शतक) को पीछे छोड़ दिया। अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों में वह इयान बेल, ज्योफ्री बायकाट, कोलिन काउड्रे और वेल्टर हैमंड के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। शीर्ष पर एलिस्टयर कुक (33) और दूसरे स्थान पर केविन पीटरसन (23) हैं।  

शृंखला में तीसरी बार 50+ रन 

पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले रूट ने एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया। तीसरे दिन रूट ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी जारी रखी।  

रूट ने सत्र की शुरुआत मोहम्मद सिराज पर स्क्वायर ड्राइव से चौका लगाकर की जिससे वह शृंखला में लगातार तीसरी बार 50 से ज्यादा रन के स्कोर पर पहुंचे। रूट को दूसरे छोर पर बेयरस्टो के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। बेयरस्टो ने अपना 22वां अर्द्धशतक पूरा कर किया। विराट कोहली के गेंदबाजी आक्रमण को पहले सत्र में एक भी सफलता नहीं मिली।

 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *