न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना 
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Thu, 19 Aug 2021 11:57 AM IST

सार

जातिगत जनगणना का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएमओ ने सीएम का आग्रह स्वीकार करते हुए पीएम से मिलने की तारीख तय कर दी है। 4 अगस्त को नीतीश कुमार ने पीएम को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था। 

नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलने का समय दे दिया है, 23 अगस्त को दिल्ली में बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यह बात कही। प्रधानमंत्री की ओर से समय मिलने पर मुख्यमंत्री ने आभार जताया। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। बता दें कि नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराने के लिए 4 अगस्त को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था। मुख्यमंत्री के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। 

तेजस्वी यादव ने भी पीएम को लिखा पत्र
गौरतलब है कि बिहार में विपक्ष के नेताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव की अगुआई में 30 जुलाई को विधानसभा में मुख्यमंत्री के कक्ष में मुलाकात कर जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखने का आग्रह किया था। विपक्षी नेताओं की मांग थी कि बिहार का प्रतिनिधिमंडल सीएम के नेतृत्व में पीएम से मिलकर जातिगत जनगणना कराने पर अपनी बात रखें। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार अगर देश में जातिगत जनगणना नहीं कराती है तो बिहार सरकार अपने खर्च पर यह जनगणना कराने पर विचार कर सकती है। साथ ही पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर जातिगत जनगणना कराने का आग्रह किया था।

विस्तार

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलने का समय दे दिया है, 23 अगस्त को दिल्ली में बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यह बात कही। प्रधानमंत्री की ओर से समय मिलने पर मुख्यमंत्री ने आभार जताया। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। बता दें कि नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराने के लिए 4 अगस्त को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था। मुख्यमंत्री के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। 

तेजस्वी यादव ने भी पीएम को लिखा पत्र

गौरतलब है कि बिहार में विपक्ष के नेताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव की अगुआई में 30 जुलाई को विधानसभा में मुख्यमंत्री के कक्ष में मुलाकात कर जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखने का आग्रह किया था। विपक्षी नेताओं की मांग थी कि बिहार का प्रतिनिधिमंडल सीएम के नेतृत्व में पीएम से मिलकर जातिगत जनगणना कराने पर अपनी बात रखें। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार अगर देश में जातिगत जनगणना नहीं कराती है तो बिहार सरकार अपने खर्च पर यह जनगणना कराने पर विचार कर सकती है। साथ ही पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर जातिगत जनगणना कराने का आग्रह किया था।





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *