न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sun, 29 Aug 2021 12:06 PM IST

सार

धर्म के नाम पर बदसलूकी करने का एक और मामला उज्जैन से आया है। कबाड़ी वाले से जबरन जय श्रीराम का नारा लगवाया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक एक कबाड़ी वाले से जबरन जय श्रीराम का नारा लगाने के दबाव बना रहे हैं।  साथ ही उसके सामान को फेंक रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कबाड़ वाले से लगवाया जय श्रीराम का नारा
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

उज्जैन में एक कबाड़ी वाले से जबरन जय श्रीराम का नारा लगवाने का मामला सामने आया है। गांव के कुछ युवकों पर जय श्रीराम के नारे लगवाने का आरोप है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक एक कबाड़ी वाले से जबरन जय श्रीराम का नारा लगाने के दबाव बना रहे हैं।  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा भी सकते में है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एएसपी आकाश भूरिया ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़ा जाएगा। बता दें कि इससे पहले इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले शख्स की जमकर पिटाई की गई थी। चूड़ी बेचने वाले शख्स पर पहचान छुपाने का आरोप था।

दरअसल, उज्जैन के महिदपुर तहसील के झारड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया धुमा फंटे गांव में शनिवार को शनिवार कबाड़ बेचने वाला पहुंचा। इस दौरान गांव के कुछ युवक कबाड़ी वाले का ठेला पर रखे सामान को नीचे फेंक दिए और गांव में नहीं आने की चेतावनी दी। युवकों की इस करतूत को किसी ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 

एसपी ने लोगों से संयम बरतने की अपील की
इधर एसपी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं इसमें मैं आम लोगों से यही अपील करना चाहता हूं कि सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की जो घटनाएं सामने आ रही हैं, इसमें सबको संयम बरतने की जरूरत है। युवकों द्वारा अल्पसंख्यक व्यक्ति के साथ की गई बदसलूकी पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एमपी में लगातार ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं, यह दुखद है। 

मुहर्रम पर उज्जैन में तनाव
गौरतलब है कि उज्जैन में मुहर्रम पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इससे भी दो पक्षों में तनाव बढ़ गया था। कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया था।  हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को रासुका कानून के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया। 

विस्तार

उज्जैन में एक कबाड़ी वाले से जबरन जय श्रीराम का नारा लगवाने का मामला सामने आया है। गांव के कुछ युवकों पर जय श्रीराम के नारे लगवाने का आरोप है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक एक कबाड़ी वाले से जबरन जय श्रीराम का नारा लगाने के दबाव बना रहे हैं।  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा भी सकते में है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एएसपी आकाश भूरिया ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़ा जाएगा। बता दें कि इससे पहले इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले शख्स की जमकर पिटाई की गई थी। चूड़ी बेचने वाले शख्स पर पहचान छुपाने का आरोप था।

दरअसल, उज्जैन के महिदपुर तहसील के झारड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया धुमा फंटे गांव में शनिवार को शनिवार कबाड़ बेचने वाला पहुंचा। इस दौरान गांव के कुछ युवक कबाड़ी वाले का ठेला पर रखे सामान को नीचे फेंक दिए और गांव में नहीं आने की चेतावनी दी। युवकों की इस करतूत को किसी ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 

एसपी ने लोगों से संयम बरतने की अपील की

इधर एसपी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं इसमें मैं आम लोगों से यही अपील करना चाहता हूं कि सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की जो घटनाएं सामने आ रही हैं, इसमें सबको संयम बरतने की जरूरत है। युवकों द्वारा अल्पसंख्यक व्यक्ति के साथ की गई बदसलूकी पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एमपी में लगातार ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं, यह दुखद है। 

मुहर्रम पर उज्जैन में तनाव

गौरतलब है कि उज्जैन में मुहर्रम पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इससे भी दो पक्षों में तनाव बढ़ गया था। कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया था।  हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को रासुका कानून के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया। 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *