न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Mon, 30 Aug 2021 06:20 PM IST

सार

पंजाब और छत्तीसगढ़ में अंदरूनी कलह से संकट से जूझ रही कांग्रेस पार्टी को अब अपनी केरल की इकाई से भी शिकायत मिली है। 

केसी वेणुगोपाल
– फोटो : facebook.com/kcvenugopalmp

ख़बर सुनें

कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई के सचिव पीएस प्रशांत ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल के खिलाफ शिकायत की है।

इस पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘जब से उन्होंने (वेणुगोपाल) कार्यभार संभाला है, हमने केरल के साथ-साथ गोवा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में पार्टी की दुर्दशा होते देखी है।’

समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत ने पत्र में आगे लिखा है, ‘केरल में कांग्रेस कार्यकर्ता इस शंका में हैं कि कहीं पार्टी को तोड़ने वाले उनके ये कदम उनकी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत के तहत तो नहीं हैं।’

 

विस्तार

कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई के सचिव पीएस प्रशांत ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल के खिलाफ शिकायत की है।

इस पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘जब से उन्होंने (वेणुगोपाल) कार्यभार संभाला है, हमने केरल के साथ-साथ गोवा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में पार्टी की दुर्दशा होते देखी है।’

समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत ने पत्र में आगे लिखा है, ‘केरल में कांग्रेस कार्यकर्ता इस शंका में हैं कि कहीं पार्टी को तोड़ने वाले उनके ये कदम उनकी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत के तहत तो नहीं हैं।’

 





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *