भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर कुछ महिलाओं ने ‘कैटवॉक’ कर प्रदेश की बदहाल सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. थोड़ी ही देर में इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

गड्ढों वाली सड़क पर कैटवॉक

इस ‘कैटवॉक’ प्रदर्शन के आयोजक अंशु गुप्ता ने रविवार को बताया, ‘हमने शहर के पॉश इलाके, दानिश नगर की कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर शनिवार को ‘कैटवॉक’ कर विरोध प्रदर्शन किया. हमने तीन दशक पहले इस इलाके में प्लॉटों को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकाई थी, लेकिन ज्यादा टैक्स चुकाने के बावजूद यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. मूलभूत सुविधाओं की कमी पर अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिए गए हमारे आवेदन अनसुने कर दिए गए हैं, इसलिए हमने दानिश नगर की गड्ढे और पानी से भरी सड़कों पर इस ‘कैटवॉक’ का आयोजन किया. अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो हम वोट नहीं देंगे और न ही टैक्स का भुगतान करेंगे.’

‘सड़कें वॉशिंगटन से भी अच्छी हैं’

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिलाओं और बच्चों को कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर ‘कैटवॉक’ करते हुए देखा जा सकता है, जिनमें कुछ लोग ‘कैटवॉक’ के दौरान गिरते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस कैटवॉक में भाग ले रही कुछ महिलाओं और बच्चों के हाथों में तख्तियां भी थीं, जिनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 2017 के उस बयान का मजाक उड़ाया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर हैं. इन तख्तियों में लिखा था- ‘क्या ऐसी टूटी सड़कें वॉशिंगटन से भी अच्छी हैं?’

‘विभाग को इससे पहले नहीं मिली शिकायत’

भोपाल नगर निगम के जोनल अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव ने कहा, कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इस विरोध के बारे में पता चला है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम के इंजीनियर सोमवार को मौके का निरीक्षण करेंगे. गौरतलब है कि नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि उनके विभाग को इस मामले पर स्थानीय निवासियों द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली है. बार-बार प्रयास के बावजूद स्थानीय भाजपा विधायक कृष्णा गौर से संपर्क नहीं हो सका.

LIVE TV





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *