नई दिल्ली: देश में बढ़ते अपराध पर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं वह चौंकाने वाले हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल देश में अपराध के कुल मामलों में 28 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है जबकि अच्छी बात ये है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ क्राइम में कमी आई है. 

कुल मामलों में 28% की बढ़ोतरी

एनसीआरबी के मुताबिक पिछले साल देश में 66,01,285 अपराध के मामले दर्ज किये गये जिनमें 42,54,356 मामले IPC में दर्ज किये गये और 23,46,929 मामले स्पेशन और लॉकल लॉ यानी अपराध रोकने के लिये राज्य की ओर से बनाये गये अपने कानून के तहत दर्ज हुए हैं. 

अपराध के दर्ज कुल मामलों में 14,45,127 यानी 28 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. साल 2019 में दर्ज कुल अपराध के मामलों की संख्या 51,56,158 थी. एक लाख की आबादी के हिसाब से दर्ज मामलों की संख्या को देखें तो ये 2019 में 385.5% से बढ़ कर 2020 में 487.8% हो गई है.

ये भी पढ़ें: मां का मर्डर कर बेटे ने बेडरूम में दफनाया, दो साल से रोज लगाता था अगरबत्ती

दर्ज मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी धारा 188 में के तहत मामलों की देखी गई है. साल 2019 में IPC 188 में दर्ज मामलों की संख्या 29,469 थी जो 2020 में ये बढ़कर 6,12,179 हो गई. इसकी सबसे बड़ी वजह कोविड के दौरान लगाई गई इस धारा और इस कानून को तोड़ने वालो की संख्या में इजाफा है. 

महिलाओं के खिलाफ घटा अपराध

इस सबमें अच्छी खबर ये है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में 2019 के मुकाबले कमी देखी गई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध में 8.3% की कमी और बच्चों के खिलाफ अपराध में 13.2% की कमी आई है. साल 2019 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4,05,326 मामले दर्ज किये गये थे जबकि 2020 में 3,71,503 मामले दर्ज हुये. साल 2020 में बच्चों के खिलाफ 1,28,531 अपराध के मामले दर्ज हुये जबकि 2019 में ये संख्या 1,48,090 थी.

हालांकि पिछले साल हत्या के मामलों में 1.0% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 2020 में 29,129 हत्या के मामले दर्ज किये गये, जबकि साल 2019 में 28,915 मामले दर्ज किये गये थे. 

साइबर क्राइम के केस बढ़े

SC/ST धाराओं में दर्ज मामलों की संख्या में भी पिछले साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साल 2020 में SC Act में दर्ज मामलों की सख्या 50,291 थी जबकि साल 2019 में ये संख्या 45,961 थी, यानी 9.4% की बढ़ोतरी दर्ज हुई. वहीं ST Act के तहत दर्ज अपराध की संख्या साल 2020 में 8,272 दर्ज की गई जबकि साल 2019 में ये संख्या 7,570 थी, यानी 9.3% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. 

आर्थिक अपराध में दर्ज मामलों की संख्या में पिछले साल कमी देखने को मिली लेकिन साइबर क्राइम के मामलों में ये संख्या बढ़ी है. आर्थिक अपराध में 12% की कमी तो साइबर अपराध में 11.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *