न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 26 Sep 2021 06:24 PM IST

सार

एंटी माफिया अभियान के तहत मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और सरकारी जमीन के एक टुकड़े को एक शराब तस्कर के कब्जे से मुक्त करा लिया है। इसके साथ ही पुलिस व प्रशासन ने इस जमीन पर करोड़ों रुपये की लागत से बने शराब तस्कर के मकान को भी ध्वस्त कर दिया है।

मध्यप्रदेश पुलिस (सांकेतिक)
– फोटो : फाइल

ख़बर सुनें

मध्यप्रदेश में पुलिस ने रविवार को एंटी माफिया अभियान के तहत जबलपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन के एक टुकड़े को एक शराब तस्कर के कब्जे से मुक्त करा लिया। इंदौर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के बाद अब पुलिस ने जबलपुर में माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस अभियान को एंटी माफिया अभियान के तहत प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई कहा जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार कुख्यात शराब तस्कर कुलदीप उर्फ पिंटू सोनकर जबलपुर के थाना गोरखपुर में आने वाले गुप्तेश्वल बड़ी अम्मा की कलारी के पास रहता है। यहां पर उसने करीब छह हजार वर्ग फुट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। इस जमीन की कीमत लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कुलदीप के खिलाफ 65 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अगुवाई में की गई। पुलिस के अनुसार कुलदीप ने सरकारी जमीन पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च करके मकान और अहाते का निर्माण करवाया था। इस दौरान प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ मिलकर सरकारी जमीन से कुलदीप की ओर से करवाए गए निर्माण कार्य को ध्वस्त करवा दिया।

इस पूरी कार्रवाई पर ड्रोन कैमरों के जरिए नजर रखी गई। जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अंजाम दिया गया। मुख्यमंत्री की ओर से निर्देश मिलने के बाद, जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की।

विस्तार

मध्यप्रदेश में पुलिस ने रविवार को एंटी माफिया अभियान के तहत जबलपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन के एक टुकड़े को एक शराब तस्कर के कब्जे से मुक्त करा लिया। इंदौर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के बाद अब पुलिस ने जबलपुर में माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस अभियान को एंटी माफिया अभियान के तहत प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई कहा जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार कुख्यात शराब तस्कर कुलदीप उर्फ पिंटू सोनकर जबलपुर के थाना गोरखपुर में आने वाले गुप्तेश्वल बड़ी अम्मा की कलारी के पास रहता है। यहां पर उसने करीब छह हजार वर्ग फुट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। इस जमीन की कीमत लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कुलदीप के खिलाफ 65 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अगुवाई में की गई। पुलिस के अनुसार कुलदीप ने सरकारी जमीन पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च करके मकान और अहाते का निर्माण करवाया था। इस दौरान प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ मिलकर सरकारी जमीन से कुलदीप की ओर से करवाए गए निर्माण कार्य को ध्वस्त करवा दिया।

इस पूरी कार्रवाई पर ड्रोन कैमरों के जरिए नजर रखी गई। जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अंजाम दिया गया। मुख्यमंत्री की ओर से निर्देश मिलने के बाद, जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *