न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 11 Oct 2021 09:05 PM IST

सार

भारत के बंदरगाहों में हाल ही में अफगानिस्तान और ईरान से आए कंटेनरों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए थे। इन घटनाओं के मद्देनजर अदाणी समूह ने यह कदम उठाया है। 

गुजरात का मुंद्रा पोर्ट।
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

अदाणी पोर्ट ट्रस्ट ने सोमवार को कहा कि उसके टर्मिनलों पर अब ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाले कार्गो शिपमेंट नहीं लिए जाएंगे। यह फैसला 15 नवंबर से लागू होगा। अदाणी समूह की तरफ से यह कदम गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में एक कार्गो से ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद उठाया गया है।
अदाणी समूह ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा- “15 नवंबर से अदाणी पोर्ट ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले कार्गो को नहीं लेगा।” यह एडवायजरी अदाणी के संचालन और नियंत्रण वाले सभी टर्मिनल्स पर लागू होगी। 
इससे पहले 13 सितंबर को अदाणी समूह द्वारा संचालित गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से दो कंटेनर में तीन हजार किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। बताया गया था कि यह कंसाइनमेंट अफगानिस्तान से आया था, जहां तालिबान के आने के बाद नशीले पदार्थों की तस्करी बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। 
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो दिन पहले ही मुंबई से 25 किलो हेरोइन पकड़ी थी। इसकी कीमत 125 करोड़ रुपये बताई गई। हेरोइन मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर एक कंटेनर से बरामद हुई थी। बताया गया था कि यह कंटेनर ईरान से आया था और इसे मूंगफली के तेल की खेप के बीच छिपाकर लाया जा रहा था। इस मामले में डीआरआई ने नवी मुंबई इलाके से जयेश सांघवी नाम के एक बिजनेसमैन को भी गिरफ्तार किया था। पिछले महीने इसी तरह मुंबई एयरपोर्ट से करीब 5 किलो हेरोइन के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार हुई थीं। इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये बताई गई थी।

विस्तार

अदाणी पोर्ट ट्रस्ट ने सोमवार को कहा कि उसके टर्मिनलों पर अब ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाले कार्गो शिपमेंट नहीं लिए जाएंगे। यह फैसला 15 नवंबर से लागू होगा। अदाणी समूह की तरफ से यह कदम गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में एक कार्गो से ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद उठाया गया है।


आगे पढ़ें

अदाणी समूह के एलान में क्या?



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *