न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Fri, 22 Oct 2021 12:47 PM IST

सार

भक्त चरण दास ने पटना पहुंचते ही एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि महागठबंधन टूटने का बस अब औपचारिक ऐलान भर होना बाकी है। कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले 40 सीटों पर लड़ेगी।

महागठबंधन में टूट
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

बिहार में महागठबंधन के टूटने की खबर आ रही है। इस बात पर मुहर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने लगा दी है। उन्होंने पटना पहुंचते ही एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि महागठबंधन टूटने का बस अब औपचारिक एलान भर होना बाकी है। कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले 40 सीटों पर पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होंने आरजेडी पर साथ नहीं देने का आरोप लगाया।

आरजेडी ने महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया: भक्त चरण दास
पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भक्त चरण दास ने कहा कि हम बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पूरी ताकत से लड़ेंगे। इसके अलावा कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 संसदीय सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने के पीछे आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया इस कारण इस तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं। हमारे सभी नेता बिहार पहुंच चुके हैं और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 

भक्त चरण दास और मनोज झा में जुबानी जंग
कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के आरजेडी और भाजपा के गठबंधन वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई है। दास के बयान पर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा कि भक्त चरण दास संघी हो गए हैं। संघ के इशारे पर चल रहे हैं। वहीं इसके बाद भक्त चरण दास ने कहा कि मनोज झा ने क्या कहा यह हम नहीं जानते हैं, लेकिन हम बस इतना जानते हैं कि हमने गठबंधन नहीं तोड़ा। 

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि बिहार में दो विधानसभा सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले महागठबंध में टूट आरजेडी के लिए झटका हो सकता है।  दोनों सीटों पर जहां पहले राजद ने अपने उमीदवार खड़े किए, वहीं बाद में कांग्रेस ने भी दोनों जगहों से अपने उमीदवार मैदान में उतार दिए। अब  दोनों पार्टियों के उमीदवार आमने-सामने होने के बाद जुबानी जंग शुरू हो गई है।

विस्तार

बिहार में महागठबंधन के टूटने की खबर आ रही है। इस बात पर मुहर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने लगा दी है। उन्होंने पटना पहुंचते ही एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि महागठबंधन टूटने का बस अब औपचारिक एलान भर होना बाकी है। कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले 40 सीटों पर पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होंने आरजेडी पर साथ नहीं देने का आरोप लगाया।

आरजेडी ने महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया: भक्त चरण दास

पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भक्त चरण दास ने कहा कि हम बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पूरी ताकत से लड़ेंगे। इसके अलावा कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 संसदीय सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने के पीछे आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया इस कारण इस तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं। हमारे सभी नेता बिहार पहुंच चुके हैं और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 

भक्त चरण दास और मनोज झा में जुबानी जंग

कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के आरजेडी और भाजपा के गठबंधन वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई है। दास के बयान पर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा कि भक्त चरण दास संघी हो गए हैं। संघ के इशारे पर चल रहे हैं। वहीं इसके बाद भक्त चरण दास ने कहा कि मनोज झा ने क्या कहा यह हम नहीं जानते हैं, लेकिन हम बस इतना जानते हैं कि हमने गठबंधन नहीं तोड़ा। 

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि बिहार में दो विधानसभा सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले महागठबंध में टूट आरजेडी के लिए झटका हो सकता है।  दोनों सीटों पर जहां पहले राजद ने अपने उमीदवार खड़े किए, वहीं बाद में कांग्रेस ने भी दोनों जगहों से अपने उमीदवार मैदान में उतार दिए। अब  दोनों पार्टियों के उमीदवार आमने-सामने होने के बाद जुबानी जंग शुरू हो गई है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *