संवाद न्यूज एजेंसी, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Tue, 02 Nov 2021 12:17 AM IST

सार

लंबे समय से विद्यालय आवंटन का इंतजार कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती में तीसरी काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को दिवाली पर शिक्षा विभाग तोहफा देने की तैयारी में है। सत्यापन के बाद अब विद्यालय आवंटन की तैयारी है। 

ख़बर सुनें

सूबे में 69 हजार शिक्षक भर्ती में तीसरी काउंसलिंग में चयनित 6696 अभ्यर्थियों को मंगलवार को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित होगा। इनकी काउंसलिंग प्रक्रिया चार महीने पहले जून में पूरी हुई थी। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची का सोमवार को ऑनलाइन सत्यापन हुआ। विद्यालय आंवटन की कार्रवाई एनआईसी की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर से होगी। ऑनलाइन सत्यापन की कार्रवाई के बाद मंगलवार दो नवंबर को विद्यालय आवंटित किया जाएगा। इस प्रक्रिया में किसी भी समस्या के आने पर परिषद कार्यालय में उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद राजेंद्र सिंह तथा संबंधित पटल सहायक विक्रम सिंह से दूरभाष पर संपर्क करें।  

69 हजार शिक्षक भर्ती: चौथी काउंसलिंग कराने के लिए सौंपा ज्ञापन
69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चौथी काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना था कि तीसरे चरण की काउंसलिंग के पश्चात लगभग एक हजार पद रिक्त पड़े हैं। इन पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द चतुर्थ काउंसलिंग कराई जाए।

प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में तीन बार काउंसलिंग हो चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इसके बाद भी अभी लगभग एक हजार पद रिक्त हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा मंत्री लगातार कहते रहे हैं कि अंतिम पद भरने तक काउंसलिंग कराई जाएगी। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद के उपसचिव को ज्ञापन देकर तत्काल चतुर्थ काउंसलिंग कराने की मांग की है।

विस्तार

सूबे में 69 हजार शिक्षक भर्ती में तीसरी काउंसलिंग में चयनित 6696 अभ्यर्थियों को मंगलवार को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित होगा। इनकी काउंसलिंग प्रक्रिया चार महीने पहले जून में पूरी हुई थी। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची का सोमवार को ऑनलाइन सत्यापन हुआ। विद्यालय आंवटन की कार्रवाई एनआईसी की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर से होगी। ऑनलाइन सत्यापन की कार्रवाई के बाद मंगलवार दो नवंबर को विद्यालय आवंटित किया जाएगा। इस प्रक्रिया में किसी भी समस्या के आने पर परिषद कार्यालय में उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद राजेंद्र सिंह तथा संबंधित पटल सहायक विक्रम सिंह से दूरभाष पर संपर्क करें।  

69 हजार शिक्षक भर्ती: चौथी काउंसलिंग कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चौथी काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना था कि तीसरे चरण की काउंसलिंग के पश्चात लगभग एक हजार पद रिक्त पड़े हैं। इन पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द चतुर्थ काउंसलिंग कराई जाए।

प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में तीन बार काउंसलिंग हो चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इसके बाद भी अभी लगभग एक हजार पद रिक्त हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा मंत्री लगातार कहते रहे हैं कि अंतिम पद भरने तक काउंसलिंग कराई जाएगी। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद के उपसचिव को ज्ञापन देकर तत्काल चतुर्थ काउंसलिंग कराने की मांग की है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *