नई दिल्ली. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) से सफर करने वाले लोगों की जेब पर जल्द ही बोझ पड़ने वाला है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 25 दिसंबर 2021 से टोल टैक्स वसूलने का फैसला किया है. NHAI दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ तक एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स जमा करना शुरू कर देगा.

किसान आंदोलन के चलते नहीं लग रहा टोल

बता दें, कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर कब्जा कर लिया था, इसलिए सड़क पर चलने वाले यात्रियों से कोई टोल टैक्स नहीं लिया जा रहा था. किसानों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर खाली करने के बाद 15 दिसंबर को दिल्ली-यूपी बॉर्डर से पुलिस बैरिकेड्स हटा दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर में हार्ड ड्राइव C से शुरू होता है, A या B से नहीं, बेहद रोचक है इसकी वजह

82 किलोमीटर लंबा है DME

82 किलोमीटर लंबा DME दिल्ली को मेरठ से जोड़ता है. ये एक्सप्रेस वे निजामुद्दीन, अक्षरधाम, गाजीपुर, इंदिरापुरम, डूंडाहेड़ा, डासना, भोजपुर, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ता है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि एक किलोमीटर की यात्रा करने वाले वाहनों को टोल टैक्स के रूप में 65 रुपये का भुगतान करना होगा.

एनएच-9 से चलने पर नहीं लगेगा टोल

यूपी गेट से डासना तक एनएच-9 से सफर करने पर किसी तरह का टोल नहीं देना पड़ेगा. टोल केवल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों से लिया जाएगा. क्योंकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को नया बनाया गया, जबकि एनएच-9 का चौड़ीकरण किया गया है.

क्या होंगी टोल दरें

मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार जीप या हल्के वाहनों के लिए 140 रुपये देने होंगे. इसके अलावा इंदिरापुरम तक 95 रुपये , डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये, डासना तक 60 रुपये, रसूलपुर तक 45 रुपये और भोजपुर तक 20 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक 225 रुपये शुल्क देना होगा. इसके साथ ही बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक 470 रुपये टोल देना होगा. 

ये भी पढ़ें: बारात आने से पहले दुल्हन ने घरवालों को कर दिया बेहोश, फिर आशिक के साथ किया ये काम

अधिकतम टोल शुल्क 900 रुपये 

मेरठ से दिल्ली तक का अधिकतम टोल ₹900 रखा गया है. इसके अलावा कार से रसूलपुर सीकर रोड से दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक ₹95, इंदिरापुरम तक ₹50, डूडाहेड़ा तक ₹30 ,डासना तक ₹15 भोजपुर तक ₹25 और मेरठ तक ₹45 टोल देना होगा. एक्सप्रेस-वे-लेन पर दोपहिया, तिपहिया या धीमी गति से चलने वाले वाहन प्रतिबंधित हैं. 

LIVE TV





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *