संवाद न्यूज एजेंसी, कपूरथला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sun, 19 Dec 2021 11:46 AM IST

सार

कपूूरथला में बेअदबी के आरोपी को पीटने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दो दिन में बेअदबी की दो घटनाओं से सिख संगत में रोष व्याप्त है। 

कपूरथला में बेअदबी के आरोपी की पीटकर हत्या।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।

ख़बर सुनें

अमृतसर में श्री हरमदिंर साहिब में बेअदबी की घटना के अगले ही दिन रविवार को पुलिस की मौजूदगी कपूरथला में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया हैं। गुरुद्वारा परिसर में एक युवक को बेअदबी के शक में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। कपूरथला-सुभानपुर रोड पर गांव निजामपुर के किनारे पुलिस चौकी के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब में सुबह चार बजे ग्रंथी सिंह ने एक युवक को निशान साहिब पर चढ़ते हुए देखा। उसने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया और दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया।

वहीं एसएसपी के मुताबिक यह बेअदबी का नहीं, बल्कि चोरी का मामला है। मारा गया युवक चोरी की मंशा से गुरुद्वारा परिसर में घुसा था। इस मामले के बाद तो माहौल तनावपूर्ण बन गया। ग्रंथी सिंह व अन्य की ओर से युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधमरे युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान युवक की कस्टडी को लेकर एसएसपी व सिख जत्थेबंदियों के बीच खूब हंगामा भी हुआ। धक्कामुक्की में एक एसपी की नेमप्लेट और स्टार उतर गए और कुछ पुलिस कर्मियों की पगड़ियां भी उछलीं।

गांव निजामपुर के गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के पांच स्वरूप हैं। रविवार सुबह चार बजे ग्रंथी सिंह बाबा अमरजीत सिंह पाठ करने के पहुंच तो उन्होंने एक युवक को निशान साहिब पर चढ़ते हुए देखा। इस पर उन्होंने शोर मचाया कि एक युवक बेअदबी करने के लिए गुरुद्वारा साहिब में घुस आया है और लाइट बंद कर दी। इससे वह युवक नीचे उतर आया। दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़कर ग्रंथी सिंह व अन्य ने पिटाई की और उसके यहां आने और किसने उसे भेजा, इस बारे में पूछा। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक की खूब पिटाई की गई। वीडियो वायरल होते ही पंजाब भर से सिख संगठनों के प्रतिनिधि कपूरथला पहुंचने शुरू हो गए। मामले की सूचना पाकर एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख, एसपी हेडक्वार्टर जसवीर सिंह, एसपी-डी जगजीत सिंह सरोआ, डीएसपी स्पेशल ब्रांच सरवन सिंह बल, डीएसपी सुरिंदर सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर एक कमरे में बंद करके बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी।  

इस दौरान सिख जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि युवक को उनके हवाले किए जाने की जिद पर अड़े रहे। जबकि एसएसपी उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाना चाहते थे। इस पर मामला बिगड़ गया और पुलिस को मौजूदगी में कुछ लोग कमरे का दरवाजा व खिड़कियां तोड़कर और कुछ छत के जरिये अंदर घुस गए और युवक को पीट-पीटकर मार डाला। किसी तरह से पुलिस ने युवक को तुरंत वहां से निकालकर सिविल अस्पताल भेजा। सिख संगत के अनुसार हिंदी बोलने वाला यह युवक कह रहा था कि उसकी बहन भी बेअदबी करने के लिए आई हुई है लेकिन वह न तो अपना नाम और न ही अपनी बहन का नाम बता रहा है। गांव की संगतों की तरफ से युवक से खूब मार पीट की गई और फिर प्यार से भी पूछने की कोशिश की गई। उसका कहना है कि उसे शिवा नामक आदमी ने भेजा है।   

सिविल अस्पताल कपूरथला के एसएमओ डॉ. संदीप धवन ने बताया कि पुलिस एक 20-22 साल के युवक की डेड बॉडी लाई थी, जिसको शव गृह में रखवा दिया गया है। शव के जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है कि उसे किस जगह पर चोट लगी है। वहीं एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि यह बेअदबी का मामला नहीं है। मारे गए युवक ने निशान साहिब से छेड़छाड़ जरूर की थी, लेकिन उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी नहीं की। बल्कि वह तो चोरी की मंशा से घुसा था। उसकी पहनी हुई जैकेट भी ग्रंथी सिंह के बच्चों की थी जिसे खुद ग्रंथी सिंह ने भी माना है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को खंगाला जा रहा है। उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस की मौजूदगी में एक युवक की मौत के सवाल पर बोले कि भीड़ व धार्मिक भावनाओं के चलते उन्होंने भरसक प्रयास किए।

 

विस्तार

अमृतसर में श्री हरमदिंर साहिब में बेअदबी की घटना के अगले ही दिन रविवार को पुलिस की मौजूदगी कपूरथला में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया हैं। गुरुद्वारा परिसर में एक युवक को बेअदबी के शक में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। कपूरथला-सुभानपुर रोड पर गांव निजामपुर के किनारे पुलिस चौकी के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब में सुबह चार बजे ग्रंथी सिंह ने एक युवक को निशान साहिब पर चढ़ते हुए देखा। उसने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया और दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया।

वहीं एसएसपी के मुताबिक यह बेअदबी का नहीं, बल्कि चोरी का मामला है। मारा गया युवक चोरी की मंशा से गुरुद्वारा परिसर में घुसा था। इस मामले के बाद तो माहौल तनावपूर्ण बन गया। ग्रंथी सिंह व अन्य की ओर से युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधमरे युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान युवक की कस्टडी को लेकर एसएसपी व सिख जत्थेबंदियों के बीच खूब हंगामा भी हुआ। धक्कामुक्की में एक एसपी की नेमप्लेट और स्टार उतर गए और कुछ पुलिस कर्मियों की पगड़ियां भी उछलीं।

गांव निजामपुर के गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के पांच स्वरूप हैं। रविवार सुबह चार बजे ग्रंथी सिंह बाबा अमरजीत सिंह पाठ करने के पहुंच तो उन्होंने एक युवक को निशान साहिब पर चढ़ते हुए देखा। इस पर उन्होंने शोर मचाया कि एक युवक बेअदबी करने के लिए गुरुद्वारा साहिब में घुस आया है और लाइट बंद कर दी। इससे वह युवक नीचे उतर आया। दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़कर ग्रंथी सिंह व अन्य ने पिटाई की और उसके यहां आने और किसने उसे भेजा, इस बारे में पूछा। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक की खूब पिटाई की गई। वीडियो वायरल होते ही पंजाब भर से सिख संगठनों के प्रतिनिधि कपूरथला पहुंचने शुरू हो गए। मामले की सूचना पाकर एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख, एसपी हेडक्वार्टर जसवीर सिंह, एसपी-डी जगजीत सिंह सरोआ, डीएसपी स्पेशल ब्रांच सरवन सिंह बल, डीएसपी सुरिंदर सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर एक कमरे में बंद करके बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी।  


इस दौरान सिख जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि युवक को उनके हवाले किए जाने की जिद पर अड़े रहे। जबकि एसएसपी उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाना चाहते थे। इस पर मामला बिगड़ गया और पुलिस को मौजूदगी में कुछ लोग कमरे का दरवाजा व खिड़कियां तोड़कर और कुछ छत के जरिये अंदर घुस गए और युवक को पीट-पीटकर मार डाला। किसी तरह से पुलिस ने युवक को तुरंत वहां से निकालकर सिविल अस्पताल भेजा। सिख संगत के अनुसार हिंदी बोलने वाला यह युवक कह रहा था कि उसकी बहन भी बेअदबी करने के लिए आई हुई है लेकिन वह न तो अपना नाम और न ही अपनी बहन का नाम बता रहा है। गांव की संगतों की तरफ से युवक से खूब मार पीट की गई और फिर प्यार से भी पूछने की कोशिश की गई। उसका कहना है कि उसे शिवा नामक आदमी ने भेजा है।   

सिविल अस्पताल कपूरथला के एसएमओ डॉ. संदीप धवन ने बताया कि पुलिस एक 20-22 साल के युवक की डेड बॉडी लाई थी, जिसको शव गृह में रखवा दिया गया है। शव के जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है कि उसे किस जगह पर चोट लगी है। वहीं एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि यह बेअदबी का मामला नहीं है। मारे गए युवक ने निशान साहिब से छेड़छाड़ जरूर की थी, लेकिन उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी नहीं की। बल्कि वह तो चोरी की मंशा से घुसा था। उसकी पहनी हुई जैकेट भी ग्रंथी सिंह के बच्चों की थी जिसे खुद ग्रंथी सिंह ने भी माना है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को खंगाला जा रहा है। उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस की मौजूदगी में एक युवक की मौत के सवाल पर बोले कि भीड़ व धार्मिक भावनाओं के चलते उन्होंने भरसक प्रयास किए।

 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *