तमिलनाडु: मद्रास हाई कोर्ट ने कहा है कि भारत में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लेकर तमिलनाडु के वाडिप्पट्टि तक ‘पवित्र गायें’ चरती हैं और कोई उनका मजाक उड़ाने की हिम्मत नहीं कर सकता. अदालत ने तंज कसते हुए कहा कि संविधान में ‘हंसने के कर्तव्य’ के लिए शायद एक संशोधन करना होगा.

हाई कोर्ट की टिप्पणी

हाई कोर्ट ने कहा कि देशभर में राष्ट्रीय सुरक्षा ‘परम पवित्र गाय’ है. अदालत ने एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज पुलिस की प्राथमिकी(FIR) रद्द करते हुए यह टिप्पणी की. इस व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कई तस्वीरों के साथ कैप्शन में हल्के फुल्के अंदाज में लिखा था, ‘निशानेबाजी के लिए सिरुमलई की यात्रा’. न्यायमूर्ति जी आर स्वामीनाथन ने जाने माने व्यंग्यकारों, कार्टूनिस्टों और पत्रकारों से कहा कि अगर उन्होंने फैसला लिखा होगा तो ‘वे भारत के संविधान के Article 51-A में एक उपखंड जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण संशोधन(amendment) का प्रस्ताव देते’.

अदालत का आदेश

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मजाक करना एक बात है और दूसरे का मजाक उड़ाना बिल्कुल अलग बात है. उन्होंने कहा, ‘किस पर हंसे? यह एक गंभीर सवाल है. क्योंकि वाराणसी से वाडिप्पट्टि तक पवित्र गायें चरती हैं. कोई उनका मजाक उड़ाने की हिम्मत नहीं कर सकता.’ Communist Party of India (Marxist-Leninist) के एक पदाधिकारी याचिकाकर्ता(petitioner) मथिवानन ने मदुरै में वाडिप्पट्टि पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था.

ये भी पढें: राहुल ने कहा 2014 से पहले नहीं था ‘लिंचिंग’ शब्द, BJP ने दिलाई 1984 के दंगों की याद

फेसबुक पोस्ट को लेकर दर्ज हुई थी FIR

पुलिस ने याचिकाकर्ता (petitioner) के फेसबुक पोस्ट को लेकर यह FIR दर्ज की थी जिसमें उन्होंने सिरुमलई की तस्वीरों के साथ तमिल में एक कैप्शन लिखा था जिसका मतलब था, ‘निशानेबाजी के लिए सिरुमलई की यात्रा’. इस पर न्यायमूर्ति ने कहा, ‘क्रांतिकारियों को चाहे वे वास्तविक हो या फर्जी, उन्हें आम तौर पर हास्य की किसी भी समझ का श्रेय नहीं दिया जाता है (या कम से कम यह एक तर्कहीनता है). कुछ अलग करने के लिए याचिकाकर्ता (petitioner) ने थोड़ा मजाकिया होने की कोशिश की. शायद यह हास्य विधा में उनकी पहली कोशिश थी.’ 

प्राथमिकी दर्ज करना बेतुका

अदालत ने कहा कि लेकिन पुलिस को ‘इसमें कोई मजाक नहीं दिखा’ और उनपर भारतीय दंड संहिता(IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया जिसमें भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की मंशा से हथियारों को एकत्रित करना और आपराधिक धमकी देना (IPC 507) शामिल है. उनका कहना है उन्हें IPC की धारा 507 लगाने से ‘मुझे हंसी आ गयी.’ 

ये भी पढें: कश्मीर में समय से पहले पहुंचे ‘सैंटा’! दशकों बाद बजेगी 125 साल पुराने चर्च की घंटी

कब लगती है आईपीसी की धारा 507?

उन्होंने कहा, ‘धारा 507 तभी लगायी जा सकती है कि जब धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाई है. इस मामले में याचिकाकर्ता ने अपने फेसबुक पेज पर कैप्शन के साथ तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने अपनी पहचान नहीं छुपायी. इसमें कुछ भी गुप्त नहीं है.’ अदालत ने आगे कहा, ‘प्राथमिकी दर्ज करना ही बेतुका और कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है. इसे रद्द किया जाता है.’ 

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV-





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *