सार

आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से चलकर मेरठ पहुंचेंगे। वहीं, आज सुभारती विश्वविद्यालय में दोपहर दो बजे  होने वाली सभा में एक्सप्रेसवे के दूसरे और चौथे चरण का लोकार्पण करेंगे। उनके साथ केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री और गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे।

ख़बर सुनें

वर्ष-2016 में नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इसे चार चरणों में बनाया गया है। डासना से मेरठ तक 32 किमी के एक्सप्रेसवे का निर्माण तीन वर्ष पहले शुरू हुआ। हालांकि, अप्रैल-2021 में इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया ।

25 दिसंबर से एक्सप्रेसवे पर टोल भी शुरू कर दिया जाएगा। आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से चलकर मेरठ पहुंचेंगे। वहीं, आज सुभारती विश्वविद्यालय में दोपहर दो बजे  होने वाली सभा में एक्सप्रेसवे के दूसरे और चौथे चरण का लोकार्पण करेंगे। उनके साथ केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री और गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे।
 
इसके अलावा देश के पहले ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग सिस्टम का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसे काशी टोल प्लाजा पर लगाया गया है। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लगे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का लोकार्पण भी किया जाएगा। ये तकनीक देश में पहली बार एक्सप्रेसवे पर उपयोग की जा रही है।

ये है दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
कुल लागत – लगभग नौ हजार करोड़ रुपये
पहला चरण – सराय काले खां से यूपी गेट
कुल किमी – आठ किमी
दूसरा चरण – यूपी गेट से डासना
कुल किमी – 20
तीसरा चरण – डासना से हापुड
कुल किमी – 22
चौथा चरण – डासना से मेरठ
कुल किमी – 32

यह भी पढ़ें: सीसीएसयू और कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह: राज्यपाल द्वारा प्रीति को मिला मुरारी लाल माहेश्वरी स्वर्ण पदक

ये है दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की खासियत
-सराय काले खां से डासना तक 14 लेन जबकि डासना से मेरठ तक छह लेन है।
-दिल्ली से मेरठ पहले तीन घंटे लगते थे अब मात्र 45 मिनट।
-डासना से मेरठ के बीच ग्रीन एक्सप्रेस- वे बनाया जा रहा है। 50 हजार पेड़ लगाए गए हैं।
-8-10 किमी की दूरी पर एक्सप्रेसवे की हर लेन के ऊपर डिस्पले लगाई गई है। वहीं, स्पीडोमीटर भी लगे हैं। जिस पर सेंसर वाहनों की स्पीड बताते हैं।
-भारी वाहनों की अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा और कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा।
-डासना से मेरठ तक एक्सप्रेसवे में 72 कैमरे लगाए गए हैं

पश्चिम को परिवहन पथ पर रफ्तार
विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम क्षेत्र को केंद्रीय परिवहन मंत्री लगभग दो हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। इसके लिए वह पहले मेरठ और फिर मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। इन प्रोजेक्ट में एनएच-119 पर नजीबाबाद शहर के लिए 10.50 किमी लंबे फोर लेन नजीबाबाद बाईपास के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास होगा। इसकी कुल लागत 568 करोड़ है। वहीं, मेरठ-मुजफ्फरनगर एनएच-58 के अतिरिक्त कार्य, शामली में आठ किलोमीटर के रिंग रोड और पुरकाजी-लक्सर-हरिद्वार 15 किलोमीटर हाईवे का भी लोकार्पण/ शिलान्यास होगा।

विस्तार

वर्ष-2016 में नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इसे चार चरणों में बनाया गया है। डासना से मेरठ तक 32 किमी के एक्सप्रेसवे का निर्माण तीन वर्ष पहले शुरू हुआ। हालांकि, अप्रैल-2021 में इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया ।

25 दिसंबर से एक्सप्रेसवे पर टोल भी शुरू कर दिया जाएगा। आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से चलकर मेरठ पहुंचेंगे। वहीं, आज सुभारती विश्वविद्यालय में दोपहर दो बजे  होने वाली सभा में एक्सप्रेसवे के दूसरे और चौथे चरण का लोकार्पण करेंगे। उनके साथ केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री और गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे।

 

इसके अलावा देश के पहले ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग सिस्टम का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसे काशी टोल प्लाजा पर लगाया गया है। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लगे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का लोकार्पण भी किया जाएगा। ये तकनीक देश में पहली बार एक्सप्रेसवे पर उपयोग की जा रही है।

ये है दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे

कुल लागत – लगभग नौ हजार करोड़ रुपये

पहला चरण – सराय काले खां से यूपी गेट

कुल किमी – आठ किमी

दूसरा चरण – यूपी गेट से डासना

कुल किमी – 20

तीसरा चरण – डासना से हापुड

कुल किमी – 22

चौथा चरण – डासना से मेरठ

कुल किमी – 32

यह भी पढ़ें: सीसीएसयू और कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह: राज्यपाल द्वारा प्रीति को मिला मुरारी लाल माहेश्वरी स्वर्ण पदक



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *