नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामले अब हर राज्य के लिए चिंता का मुद्दा बनते जा रहे हैं. ऐसे में सभी राज्य अपने स्तर पर इससे लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ने पहले ही नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा अब दो और राज्यों ने भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. शुक्रवार शाम गुजरात सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. साथ ही हरियाणा सरकार भी नाइट कर्फ्यू पर विचार कर रही है.

रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए अब गुजरात के कुछ जिलों में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगेगा. 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हर रोज पूरे यूपी में और गुजरात के कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगेगा.

गुजरात में इन जगहों पर रहेगा नाइट कर्फ्यू

गुजरात के मुख्यमंत्री ऑफिस ने कहा कि 25 दिसंबर से अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में वर्तमान COVID-19 स्थिति को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा.

LIVE TV 





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *