मुंबईः देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में हालात और भी बिगड़ते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 36 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है.

महाराष्ट्र कोरोना अपडेट

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 36,265 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस बीच 13 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है. राज्य में मृत्यु दर बढ़कर 2.08 फीसद हो गई है. वहीं, 5,85,758 लोग होम क्वारंटाइन में हैं और 1368 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं.

मुंबई में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले

मुंबई में कोरोना कहर बरपा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटे में 20,181 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान चार लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाई है. वहीं मुंबई में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 79,260 हो गई है. 

मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 

मुंबई में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30 फीसदी पर पहुंच गई है. यहां अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या 87 फीसदी से गिरकर 85 फीसदी हो गई है. मुंबई में अस्पतालों में भर्ती वाले मरीजों का प्रतिशत 16.8 है.

LIVE TV





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *