लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजों के बाद आज बुधवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर गए थे. रास्ते में अचानक उनके काफिले के आगे एक सांड आ गया. जिसके चलते कुछ देर के लिए पूरा काफिला कुछ देर के लिए रुक गया. कार के सामने सांड आने का वीडियो अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सफर में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफर जो चल सको तो चलो!’

अखिलेश की कार के सामने आया सांड

सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर पहुंचे थे. अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा के भाई स्वर्गीय महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि दी. इसी दौरान महमूदाबाद के करीब उनकी कार के आगे सांड आ गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अखिलेश यादव ने ट्वटिर पर शेयर किया है.

सपा प्रमुख ने भाजपा पर साधा निशाना

सीतापुर में अखिलेश ने चुनाव में सपा के प्रदर्शन पर कहा, ‘जो चुनाव हुआ है उसमें समाजवादियों की नैतिक जीत हुई है. समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं के संघर्ष और जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और भाजपा घटी है, हमारी सीटें और वोट प्रतिशत बढ़ा है.’ 

चुनावी रैलियों में उठाया था आवारा पशुओं का मुद्दा

याद दिला दें कि यूपी विधान सभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने सड़कों पर घूमने वाले आवार पशुओं के मुद्दो को जोर-शोर से उठाया था. उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में आवार पशुओं से होने वाले हादसों को लेकर मुआवजे का ऐलान किया था. अखिलेश यादव ने वादा किया था कि सांड के हमले से जान जाने पर मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.

जानें सांड को लेकर अखिलेश ने क्या किया था ऐलान

अखिलेश ने यूपी में आवारा पशुओं के मुद्दे को अपनी रैलियों में प्रमुखता से उठाया था. अखिलेश ने भाजपा को घेरते हुए कहा था, ‘हमारे साइकल से चलने वालों के लिए अलग से रास्ता दिया था, वह रास्ता भी खत्म कर दिया. बड़ी संख्या में मजदूर भाई और किसान भाई साइकल से चलते हैं कभी-कभी ऐक्सिडेंट से जान चली जाती है. साइकल से ऐक्सिडेंट होने पर जान जाएगी तो सपा की सरकार बनने पर 5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. न सिर्फ साइकल से मौत बल्कि अगर साड़ के हमले से किसी की मौत हुई तो भी 5 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.’

LIVE TV





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *