नई दिल्ली: भारत के चीफ जस्टिस (Chief Justice Of India) एन. वी. रमण शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई (Dubai) स्थित एक गुरुद्वारे (Gurudwara) में अरदास की. 

पत्नी के साथ गए थे गुरु नानक दरबार

इस खाड़ी देश में गुरु नानक दरबार (Guru Nanak Darbar) की यात्रा के दौरान सीजेआई के साथ उनकी पत्नी शिवमाला और उच्चतम न्यायालय के साथी न्यायाधीश- न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति हिमा कोहली भी मौजूद थे. 

ये भी पढें: 8 हजार से ज्‍यादा पदों के ल‍िए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस तारीख तक करें आवेदन

सर्वोच्च न्यायालय का किया दौरा 

सीजेआई ने बृहस्पतिवार को वहां के चीफ जस्टिस मोहम्मद हमद अल बादी के आमंत्रण पर अबू धाबी (Abu Dhabi) में यूएई (UAE) के सर्वोच्च न्यायालय का दौरा किया था. न्यायमूर्ति रमण ने अबू धाबी के भारतीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक केंद्र (Indian Social and Cultural Center) में वहां के भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भी हिस्सा लिया था. 

ये भी पढें: The Kashmir Files को लेकर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- फ‍िल्‍म में गलत तथ्‍य द‍िखाए

संबोधन में कही ये बात

अपने संबोधन में सीजेआई रमण ने बृहस्पतिवार को कहा था कि खाड़ी देशों में भारतीय प्रवासियों (Indian Expatriates) के संगठनों को एक कानूनी सहायता केंद्र (Legal Aid Center) स्थापित करने पर विचार करना चाहिए ताकि भारत (India) में इस तरह की सहायता के जरूरतमंदों की मदद की जा सके.

(इनपुट – भाषा)

LIVE TV





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *