स्नातक प्रोग्राम में दाखिले को लेकर पहले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम (सीयूईटी) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो दो अप्रैल से खुलेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।

पहली कंप्यूटर आधारित सीयूईटी 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा के मेरिट स्कोर से सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अनिवार्य रूप से स्नातक प्रोग्राम में दाखिला सीट मिलेगा। जबकि डीम्ड, स्टेट और प्राइवेट यूनिवर्सिटी चाहें तो इस मेरिट स्कोर से स्नातक प्रोग्राम में दाखिला दे सकती हैं। परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी और सवाल बहुविकल्पीय रहेंगे। खास बात यह है कि शास्त्री की तीन व चार वर्षीय (ऑनर्स) डिग्री अब बीए-बीए ऑनर्स के समकक्ष मानी जाएगी।

एनटीए की सीनियर डायरेक्टर डॉ. साधना पराशर की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। सीयूईटी में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न 12वीं बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम पर ही आधारित होंगे। इस साल 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे और यदि कोई यूनिवर्सिटी पिछले साल 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 2022 में दाखिले की अनुमति देती है तो वे भी इस सीयूईटी में शामिल हो सकते हैं।

सीयूईटी हिंदी, अंग्रेजी के अलावा कुल 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी। छात्र अपनी मनपसंद भाषा चुन सकते हैं। इसमें मराठी, गुजराती, तमिल, तेलगू, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमी, बांग्ला,उड़िया, पंजाबी, हिंदी समेत अंग्रेजी होगी। सीयूईटी में अनिवार्य पेपर की परीक्षा इन्हीं भारतीय भाषाओं में से किसी एक में देनी होगी।

27 डोमेन में से एक और अधिक से अधिक छह सब्जेक्ट चुन सकेंगे
चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम के आधार पर सीयूईटी में 27 डोमेन रखे गए हैं। छात्रों को इन 27 में से कम से कम एक और अधिक से अधिक छह डोमेन यानी विषय की च्वाइस रखने का विकल्प मिलेगा। इसमें अकाउंटेंसी या कंप्यूटर अकाउंटेसी, बॉयोलॉजी या बॉयोलॉजी स्ट्डीज या बॉयोटेक्नोलॉजी, बिजनेस स्ट्डीज, कैमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस या इंफोरमेटिक्स प्रैक्टिस, इॅकोनोमिक्स या बिजनेस इॅकोनोमिक्स, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, एंट्रेप्रेयूर्शिप, जियोग्राफी, हिंस्ट्री, होम साइंस, नॉलेज ट्रेडिशन -प्रैक्टिस इन इंडिया, लीगल स्ट्डीज, कमर्शियल आर्ट्स, मैथ्मेटिक्स, फिजिकल एजुकेशन या एनसीसी, फिजिक्स, पॉलिटिक्ल साइंस,साइकोलॉजी, सोशलॉजी, टीचिंग एप्टीट्यूट, एग्रीकल्चर, मॉस मीडिया या मॉस कम्यूनिकेशन, एंथ्रोपोलॉजी, फाइन ऑर्ट या विजुअल ऑर्ट (स्कलपचर या पेटिंग) परफार्मिंग ऑर्ट्स (डांस, कथक, भरतनाट्यम, कत्थकली, ओडिसी, ड्रामा, थियेटर, म्यूजिक जनरल, हिंदोस्तानी, संगीत, पर्शियन-नॉन पर्शियन और संस्कृत विषय होंगे।

ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
सीयूईटी के तीन सेक्शन होंगे। सेक्शन ए यानी हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषा पर आधारित पेपर होगा। यह सभी छात्रों के लिए अनिवार्य रहेगा। इस सेक्शन में 50 सवाल होंगे, जिसमें से 45 मिनट में 40 का जवाब देना होगा। जबकि सेक्शन वन-बी विदेशी भाषा या फिर लिटरेचर की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ऑप्शनल रहेगा। यह उन छात्रों के लिए होगा, जो कि बीए फ्रेंच आदि में स्नातक डिग्री की पढ़ाई करना चाहते होंगे।

इसमें फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, नेपाली, पर्शियन, इटेलियन, अरेबिक, सिंधी, कश्मीरी, कोकंणी, डोगरी, मैथली, मणीपुरी, तिब्तयन, चाइनीज, रशियन, जापानी, बोड़ो भाषा होगी। छात्र इनमें से अपनी मनपसंद चुन सकते हैं। वहीं, सेक्शन बी अनिवार्य पेपर होगा। इसमें छात्र को अपने मनपसंद डोमेन में से कम से कम एक और अधिक से अधिक छह डोमेन यानी सब्जेक्ट चुनना होगा। इस पेपर में छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में लिखने का विकल्प मिलेगा। यहां पर 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, इसमें से 45 मिनट में 40 का उत्तर देना होगा। जबकि सेक्शन सी जनरल पेपर होगा। इसमें सामान्य ज्ञान आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 75 सवालों में से 60 का उत्तर देना होगा। इसके लिए छात्र को 60 मिनट का समय मिलेगा।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *