06:09 PM, 20-May-2022

मोईन-कॉन्वे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

पहले ओवर में ऋतुराज का विकेट गंवाने के बाद चेन्नई ने जोरदार वापसी की है। मोईन अली और डेवोन कॉन्वे ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। दोनों ने महज 25 गेंदों में 51 रन जोड़े हैं। राजस्थान के भी 50 रन पूरे हो गए हैं। 

06:04 PM, 20-May-2022

प्रसिद्ध ने लुटाए 18 रन

प्रसिद्ध कृष्णा भी अपने दूसरे ओवर में बेहद महंगे रहे। उनके ओवर में मोईन अली ने तीन चौके और एक छक्का लगाकर 18 रन बटोरे। चार ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 33/1, डेवोन कॉन्वे (13*), मोईन अली (18*)

05:57 PM, 20-May-2022

दूसरे ओवर में बोल्ट ने दिए 12 रन

ट्रेंट बोल्ट अपने दूसरे ओवर में महंगे साबित हुए। पहले ओवर में महज दो रन देने वाले बोल्ट के दूसरे ओवर में कॉन्वे ने एक छक्का और एक चौका लगाया और 12 रन बटोरे। तीन ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 15/1, डेवोन कॉन्वे (13*), मोईन अली (0*)

05:49 PM, 20-May-2022

पहले ही ओवर में बोल्ट ने चेन्नई को दिया झटका

ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में चेन्नई को पहला बड़ा झटका दिया है। बोल्ट ने ओवर की आखिरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। ऋतुराज ने आउट होने से पहले छह गेंदों में दो रन बनाए। एक ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 2/1, डेवोन कॉन्वे (0*), मोईन अली (0*)

06:25 PM, 20-May-2022

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: 

डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, एन जगदीशन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मिचेल सैंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, महीश पथिराना, मुकेश चौधरी

राजस्थान रॉयल्स: 

जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मकॉय

 

 

 

06:18 PM, 20-May-2022

दोनों टीमों में एक-एक बदलाव

चेन्नई की टीम ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह पर अंबाती रायुडू को मौका दिया है। वहीं राजस्थान में शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है और जिमी नीशम को बाहर किया गया है। 

06:15 PM, 20-May-2022

टॉस रिपोर्ट

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 

06:37 PM, 20-May-2022

पिछले पांच मैचों का हाल

चेन्नई और राजस्थान के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर देखने को मिली है। हालांकि पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने तीन जीत दर्ज की है तो वहीं चेन्नई दो बार जीती है। पिछली बार दोनों टीमें अबू धाबी में दो अक्तूबर 2021 को एक-दूसरे से टकराई थीं। इसमें राजस्थान की टीम ने 17.3 ओवर में चेन्नई के 190 रन के लक्ष्य का हासिल किया था। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। 

06:29 PM, 20-May-2022

RR vs CSK Live: चेन्नई का स्कोर 50 के पार, ऋतुराज आउट, मोईन अली और डेवोन कॉन्वे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आईपीएल 2022 का आज 68वां लीग मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने है। राजस्थान रॉयल्स की टीम यह मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगी। ऐसा होने पर रॉयल्स को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। वहीं चेन्नई की टीम अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत के साथ विदा लेना चाहेगी। 

 





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *