सार

बीएमसी ने राणा दंपती को नोटिस जारी कर कहा है कि घर में हुए अवैध निर्माण के संबंध में सात दिन के भीतर जवाब दें। यदि बीएमसी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो अवैध निर्माण को तोड़ सकती है।

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति निर्दलीय विधायक रवि राणा की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने राणा दंपती के मुंबई में खार स्थित घर में अवैध निर्माण के संबंध में शनिवार को दूसरा नोटिस जारी किया।

बीएमसी ने राणा दंपती को नोटिस जारी कर कहा है कि घर में हुए अवैध निर्माण के संबंध में सात दिन के भीतर जवाब दें। यदि बीएमसी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो अवैध निर्माण को ढहा सकती है। इससे पहले भी बीएमसी ने राणा दंपती को घर मे हुए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था। इसके बाद राणा दंपती ने शुक्रवार को नोटिस का जवाब दिया, जिससे बीएमसी संतुष्ट नजर नहीं आई। इसके चलते बीएमसी ने दोबारा नोटिस भेजा है। बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद में मुंबई सत्र न्यायालय ने राणा दंपती को कु छ शर्तों के साथ जमानत दी थी। इसमें मुख्य शर्त यह थी कि वह मीडिया से बात नहीं करेंगे।

बीएमसी की नोटिस का देंगे कानूनी जवाब: रवि राणा
बीएमसी की दूसरी नोटिस पर विधायक रवि राणा ने कहा कि वह इसका कानूनी जवाब देंगे। राणा ने कहा कि हमने बिल्डर से फ्लैट खरीदा था। उसके बाद मैने कोई अवैध निर्माण नहीं किया है। बीएमसी की मंजूरी के बाद इमारत का निर्माण हुआ है।

अगर, इमारत में अवैध निर्माण हुआ है तो बीएमसी ने इसकी मंजूरी कैसे दी। राणा ने कहा कि इस क्षेत्र में जितनी भी बिल्डिंग बनी है सबका निर्माण एक ही बिल्डर ने किया है। इसलिए आस पास की सभी इमारतों का सर्वे हो और जो दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

विस्तार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति निर्दलीय विधायक रवि राणा की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने राणा दंपती के मुंबई में खार स्थित घर में अवैध निर्माण के संबंध में शनिवार को दूसरा नोटिस जारी किया।

बीएमसी ने राणा दंपती को नोटिस जारी कर कहा है कि घर में हुए अवैध निर्माण के संबंध में सात दिन के भीतर जवाब दें। यदि बीएमसी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो अवैध निर्माण को ढहा सकती है। इससे पहले भी बीएमसी ने राणा दंपती को घर मे हुए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था। इसके बाद राणा दंपती ने शुक्रवार को नोटिस का जवाब दिया, जिससे बीएमसी संतुष्ट नजर नहीं आई। इसके चलते बीएमसी ने दोबारा नोटिस भेजा है। बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद में मुंबई सत्र न्यायालय ने राणा दंपती को कु छ शर्तों के साथ जमानत दी थी। इसमें मुख्य शर्त यह थी कि वह मीडिया से बात नहीं करेंगे।

बीएमसी की नोटिस का देंगे कानूनी जवाब: रवि राणा

बीएमसी की दूसरी नोटिस पर विधायक रवि राणा ने कहा कि वह इसका कानूनी जवाब देंगे। राणा ने कहा कि हमने बिल्डर से फ्लैट खरीदा था। उसके बाद मैने कोई अवैध निर्माण नहीं किया है। बीएमसी की मंजूरी के बाद इमारत का निर्माण हुआ है।

अगर, इमारत में अवैध निर्माण हुआ है तो बीएमसी ने इसकी मंजूरी कैसे दी। राणा ने कहा कि इस क्षेत्र में जितनी भी बिल्डिंग बनी है सबका निर्माण एक ही बिल्डर ने किया है। इसलिए आस पास की सभी इमारतों का सर्वे हो और जो दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *