Delhi-NCR  Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार सुहावना हो गया है. पिछले 2 दिन से बारिश पड़ने से लोगों को काफी राहत मिली है. सोमवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. 

गर्मी से लोग थे परेशान

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान थे. रोजाना बढ़ रहे टेंपरेचर से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. हालांकि, इसी बीच पिछले 2 दिन से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. हवाओं के साथ रुक-रुककर हो रही बारिश से गर्मी से राहत मिली है.

टेंपरेचर में आई गिरावट

दिल्ली में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. सुबह तड़के से ही तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया था, जिसके तेज बारिश शुरू हो गई. इससे जहां पिछले दिनों मेक्सिमम टेंपरेचर 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था. वह घटकर 40 के पास पहुंच गया है. इससे दिल्लीवासियों को काफी राहत मिली है.   

मौसम विभाग का अलर्ट

सोमवार तड़के से शुरू हुई तेज हवाओं के चलते कई जगह पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गईं. हालांकि, तेज फूहारों से गर्मी से राहत मिली हैं. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच दक्षिणी-दक्षिणी पूर्वी से 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
LIVE TV





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *