Spicejet Flight Emergency Landing: दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर आज (शनिवार को) स्पाइसजेट (Spicejet) के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई. बताया जा रहा है कि जबलपुर (Jabalpur) के लिए उड़ान भरने के दौरान विमान के केबिन से धुआं उठने लगा, जिसके चलते पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे लोग

वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट में धुआं भरने से यात्री घबरा गए. उनका दम घुटने लगा. धुआं दिखने के बाद कई यात्री चीख-चिल्लाने लगे और मदद मांगने लगे.

पायलट ने केबिन से धुआं निकलते देखा

स्पाइसजेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘5000 फीट से गुजरने के बाद पायलट ने केबिन से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली लौटने का फैसला किया.’

करीब 45 मिनट तक हवा में रही फ्लाइट

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली से सुबह 6:15 बजे जबलपुर के लिए उड़ान भरने वाली एसजी-2862 फ्लाइट सुबह सात बजे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड की. उड़ान सुरक्षित रूप से लैंड हुई और सभी यात्रियों को उतार दिया.

विमान को दिल्ली में सुरक्षित उतारा गया. इमरजेंसी लैंडिंग से पहले दिल्ली दमकल सेवा को भी अलर्ट कर दिया गया. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हमें सुबह 7 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली, जिसके बाद एहतियात के तौर पर दमकल की पांच गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया.

इससे पहले 19 जून को, दिल्ली जाने वाले स्पाइस जेट के विमान ने पटना हवाई अड्डे पर एक तकनीकी गड़बड़ी की रिपोर्ट के बाद विमान के अंदर आग लगने की सूचना के बाद आपातकालीन लैंडिंग की. सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया था.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *