साल 1985 के कनिष्क बम विस्फोट मामले में बरी बिजनेसमैन और पंजाबी मूल के कनाडाई सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गुरुवार सुबह कनाडा के सरे इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, केंद्र सरकार ने आज से सभी वयस्कों के लिए कोविड टीकों की एहतियाती खुराक लगाने का फैसला किया है। आज से आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के तौर पर अगले 75 दिनों तक मुफ्त एहतियाती खुराक के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने गुजरात के कई इलाकों खासतौर से उत्तरी, दक्षिणी व सौराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या

साल 1985 के कनिष्क बम विस्फोट मामले में बरी बिजनेसमैन और पंजाबी मूल के कनाडाई सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गुरुवार सुबह कनाडा के सरे इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या उस समय हुई, जब वह अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार युवकों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया।  पढ़ें पूरी खबर…

सभी वयस्कों को आज से मुफ्त लगेगी एहतियाती खुराक

केंद्र सरकार ने आज से सभी वयस्कों के लिए कोविड टीकों की एहतियाती खुराक लगाने का फैसला किया है। 15 जुलाई से आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के तौर पर अगले 75 दिनों तक मुफ्त एहतियाती खुराक के लिए अभियान चलाया जाएगा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई थी। सरकारी केंद्रों पर सभी वयस्कों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

पढ़ें पूरी खबर…

गुजरात, महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी

गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने गुजरात के कई इलाकों खासतौर से उत्तरी, दक्षिणी व सौराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। लगातार झमाझम बारिश के कारण पूर्णा और अंबिका नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। नवसारी शहर के अलावा बिलिमोड़ा व अन्य इलाकों में घुटनों तक पानी है। वंसदा तालुका में सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में 394 एमएम बारिश दर्ज की गई। एनडीआरएफ ने तापी और वडोदरा जिले में सुबह 45 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।  पढ़ें पूरी खबर…

सीयूईटी-यूजी परीक्षा का प्रथम चरण आज से शुरू

देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) के प्रथम संस्करण की शुरुआत आज से होगी। परीक्षा के लिए भारत और विदेशों में 510 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। सीयूईटी के लिए 14.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।  इस परीक्षा में पास छात्र देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर प्रवेश ले सकेंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) परीक्षा के संबंध में की गई तैयारियों की जांच कर रही है। भारत और विदेश के 510 केंद्रों पर परीक्षा होगी।  पढ़ें पूरी खबर…



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *