Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां, एक शख्स ने बीजेपी ऑफिस के सामने जाकर सुसाइड करने की कोशिश की. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शख्स अपने मकान मालिक के साथ किराए को लेकर विवाद से परेशान था.

बीजेपी ऑफिस के सामने खुद को लगाई आग

पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास हुई, जब 50 साल के बलराम तिवारी नाम का शख्स अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के बाद बीजेपी ऑफिस के अंदर घुसने लगे. लेकिन अंदर घुसने से पहले कार्यालय के दरवाजे पर बैठे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. ये घटना लखनऊ के हजरतगंज इलाके की है.

आग से बुरी तरह झुलसा शख्स

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने शख्स को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. तिवारी शहर के ठाकुरगंज इलाके के रहने वाले हैं और उनका अपने मकान मालिक से किराए को लेकर कुछ विवाद है. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शख्स करीब 40 से 45 फीसदी झुलस गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मकान मालिक से था परेशान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलराम तिवारी की 6 महीने पहले नौकरी चली गई थी. इसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. ऐसे में उसपर मकान का किराया उधार था. बलराम का मकान मालिक किराए के लिए उन्हें परेशान करता था और उनके परिवार के साथ अभद्रता करता था. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर शख्स ने ये कदम उठाया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *