कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ रामलीला मैदान पर आयोजित हल्ला बोल रैली में अलग-अलग तरीके से रोष जताया। कोई सब्जियों की माला पहनकर तो किसी ने पकौड़े तलते हुए तेल की कीमत में बढ़ोतरी पर रोष जाहिर किया। एक जगह पर कार्यकर्ताओं ने जूते पॉलिश करते हुए महंगाई के कारण बढ़ती मुश्किलों को दर्शाया। रामलीला मैदान के चारों तरफ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में झंडा और टोपी पहनकर रैली में शामिल हुए। गर्मी अधिक होने के कारण पूरे दिन लोग पानी, चाय और खाने की चीजें तलाशते नजर आए।

हल्ला बोल रैली में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, असम, छत्तीसगढ़ सहित कई प्रदेशों से लोग ट्रेन, बसों और निजी वाहनों से दिल्ली पहुंचे।

गर्मी अधिक होने के बावजूद सुबह 11 बजे से तीन बजे तक करीब चार घंटे तक रामलीला मैदान ग्राउंड में कुर्सियां भरी हुईं थीं।

रैली को कई प्रदेशों के कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान दिल्ली के कई रास्तों पर वाहन सुबह के वक्त रेंगते रहें।

रैली में पड़ोसी राज्यों से निजी वाहनों से आने वालों को अधिक परेशानी हुई। वे वाहनों की पार्किंग की जगह न मिलने पर काफी देर भटकते भी रहे। लेकिन बसों के रूट डायवर्ट से कुछ राहत रही।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *