ख़बर सुनें

NEET UG 2022 Result: करीब 02 महीने के लंबे इंतजार के बाद बुधवार 07 सितंबर की रात एनटीए ने NEET UG 2022 के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम के जारी होते ही करीब 18 लाख छात्रों को राहत मिल गई है। लंबे समय से छात्र सोशल मीडिया पर अपने परिणाम को जारी करने की मांग कर रहे थे। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को अब आधिकारिक वेबसाइइट  neet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 

राजस्थान की तनिष्का बनीं टॉपर
राजस्थान राज्य की तनिष्का ने नीट यूजी, 2022 परीक्षा में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। हालांकि, दूसरे रैंक के वत्स आशीष बत्रा, तीसरी रैंक पाने वाले कर्नाटक के हृषिकेश नागभूषण गांगुली और चोथी रैंक पाने वाले कर्नाटक से ही रुचि पावाशे ने भी 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है। अब सवाल उठता है कि जब सभी के अंक समान थे, तो तनिष्का को ही टॉपर क्यों घोषित किया गया है। आइए समझते हैं इसका कारण।

जानें टाई-ब्रेकिंग नियम के बारे में
नीट यूजी 2022 परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए टाई-ब्रेकिंग नियम का अनुसरण किया गया है। नीट परीक्षा में दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के समान अंक प्राप्त करने के मामले में यह टाई-ब्रेकिंग नियम लागू होता है। आइए जानते हैं कैसे प्रयोग होता है यह नियम-:

  • दो या दो से ज्यादा छात्रों को समान अंक मिले तो सबसे पहले उनके बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) के मार्क्स के अनुसार वरीयता दी जाएगी।
  • अगर अंक फिर भी समान होते हैं तो केमिस्ट्री में ज्यादा नंबर पाने वाले छात्र को वरीयता दी जाएगी।
  • अगर अंक फिर भी समान हैं तो केमिस्ट्री के बाद फिजिक्स में ज्यादा नंबर वाले स्टूडेंट को वरीयता मिलेगी।
  • अंक फिर भी समान हो तो परीक्षा में सबसे कम गलत उत्तर या ज्यादा सही उत्तर देने वाले को वरीयता मिलेगी।
  • फिर भी अंक समान रहे तो बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) में कम गलत और ज्यादा सही उत्तर देने वाले को वरीयता मिलेगी।
  • फिर भी नहीं तो केमिस्ट्री में कम गलत उत्तर और ज्यादा सही उत्तर देने वाले को वरीयता मिलेगी।
  • फिर भी नहीं तो फीजिक्स में कम गलत व ज्यादा सही उत्तर देने वाले को वरीयता मिलेगी।
  • फिर भी अंक समान रहे तो ज्यादा उम्र वाले स्टूडेंट को हायर रैंक दी जाएगी।
  • फिर भी अंक समान रहे तो आवेदम क्रमांक (बढ़ते क्रम में) पर उनकी रैंक घोषित की जाएगी।

क्या होगी आगे की प्रक्रिया?
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी की एमसीसी की ओर से सबसे पहले मेडिकल कॉलेजों के अखिल भारतीय कोटा की 15 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। कुल चार राउंड में काउंसलिंग कराई जाएगी। ये हैं- राउंड-1, राउंड-2, स्ट्रे वैकेंसी और मॉपअप राउंड। अब तक काउंसलिंग का आधिकारिक शेड्यूल नहीं जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि काउंसलिंग सितंबर और अक्तूबर महीने में ही आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए MCC की आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर नजर बना कर रखें।

विस्तार

NEET UG 2022 Result: करीब 02 महीने के लंबे इंतजार के बाद बुधवार 07 सितंबर की रात एनटीए ने NEET UG 2022 के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम के जारी होते ही करीब 18 लाख छात्रों को राहत मिल गई है। लंबे समय से छात्र सोशल मीडिया पर अपने परिणाम को जारी करने की मांग कर रहे थे। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को अब आधिकारिक वेबसाइइट  neet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *