ख़बर सुनें

1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकी याकूब मेमन की कब्र के सौंदर्यीकरण का मुद्दा महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों के बीच जोर पकड़ रहा है। भाजपा इसे लेकर लगातार शिवसेना के उद्धव गुट को घेर रही है। इस बीच, याकूब मेमन के चचेरे भाई रउफ मेमन की कुछ वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुईं हैं। इन वीडियो और फोटो के आधार पर भाजपा ने शिवसेना के उद्धव गुट और मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर पर भी निशाना साधा। इसके जवाब में उद्धव गुट ने भी देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल के साथ रऊफ मेमन की एक तस्वीर शेयर कर भाजपा पर पलटवार किया है। 

पहले भाजपा ने किया शिवसेना के उद्धव गुट पर हमला
दरअसल, भाजपा विधायक अतुल भाटखलकर ने एक वीडियो शेयर करके शिवसेना नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर पर हमला किया था। इस वीडियो में वह याकूब मेमन के रिश्तेदार रऊफ मेमन के साथ हैं। इसके बाद भाजपा शिवसेना पर हमलावर है। वहीं मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि क्या ‘पेंगुइन’ सेना आतंकवादी की कब्र की संरक्षक सेना बन गई है। 

उद्धव के सहयोगी ने किया भाजपा पर पलटवार
इसके बाद उद्धव ठाकरे के सहयोगी हर्षल प्रधान ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, चंद्रकांत पाटिल की तस्वीरें रऊफ मेमन के साथ शेयर करके पलटवार किया है। वहीं, याकूब मेमन के साथ नाम जुड़ता देख मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने सफाई पेश करने के साथ ही भाजपा पर आरोप भी लगाए है। उन्होंने कहा कि न तो बीएमसी और न ही राज्य सरकार ने कब्र को सजाने की कोई अनुमति नहीं दी। आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए पेडनेकर ने कहा कि मुंबई नगर निगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, शेलार और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले शहर के निवासियों में भ्रम पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई के हिंदुओं ने उद्धव ठाकरे का समर्थन किया है और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।

पेडनेकर ने भाजपा से पूछा सवाल
वायरल फोटो पर सफाई देते हुए किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मैं याकूब मेमन के रिश्तेदारों को नहीं जानती। मैं उस समय मेयर थी और लोगों के कहने पर वहां गई थी। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, मुझे नहीं पता था कि मेमन का कोई रिश्तेदार वहां मौजूद है। पेडनेकर ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बतौर मेयर जब लोगों ने उन्हें आमंत्रित किया तो उन्हें जाना पड़ा। इस दौरान उन्होंने भी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को रऊफ मेमन को सम्मानित करते हुए और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ भी रऊफ की तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा से सवाल भी किया है कि आपके नेता आतंकवादी के रिश्तेदार क्या कर रहे हैं?  

विस्तार

1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकी याकूब मेमन की कब्र के सौंदर्यीकरण का मुद्दा महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों के बीच जोर पकड़ रहा है। भाजपा इसे लेकर लगातार शिवसेना के उद्धव गुट को घेर रही है। इस बीच, याकूब मेमन के चचेरे भाई रउफ मेमन की कुछ वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुईं हैं। इन वीडियो और फोटो के आधार पर भाजपा ने शिवसेना के उद्धव गुट और मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर पर भी निशाना साधा। इसके जवाब में उद्धव गुट ने भी देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल के साथ रऊफ मेमन की एक तस्वीर शेयर कर भाजपा पर पलटवार किया है। 

पहले भाजपा ने किया शिवसेना के उद्धव गुट पर हमला

दरअसल, भाजपा विधायक अतुल भाटखलकर ने एक वीडियो शेयर करके शिवसेना नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर पर हमला किया था। इस वीडियो में वह याकूब मेमन के रिश्तेदार रऊफ मेमन के साथ हैं। इसके बाद भाजपा शिवसेना पर हमलावर है। वहीं मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि क्या ‘पेंगुइन’ सेना आतंकवादी की कब्र की संरक्षक सेना बन गई है। 

उद्धव के सहयोगी ने किया भाजपा पर पलटवार

इसके बाद उद्धव ठाकरे के सहयोगी हर्षल प्रधान ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, चंद्रकांत पाटिल की तस्वीरें रऊफ मेमन के साथ शेयर करके पलटवार किया है। वहीं, याकूब मेमन के साथ नाम जुड़ता देख मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने सफाई पेश करने के साथ ही भाजपा पर आरोप भी लगाए है। उन्होंने कहा कि न तो बीएमसी और न ही राज्य सरकार ने कब्र को सजाने की कोई अनुमति नहीं दी। आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए पेडनेकर ने कहा कि मुंबई नगर निगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, शेलार और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले शहर के निवासियों में भ्रम पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई के हिंदुओं ने उद्धव ठाकरे का समर्थन किया है और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।

पेडनेकर ने भाजपा से पूछा सवाल

वायरल फोटो पर सफाई देते हुए किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मैं याकूब मेमन के रिश्तेदारों को नहीं जानती। मैं उस समय मेयर थी और लोगों के कहने पर वहां गई थी। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, मुझे नहीं पता था कि मेमन का कोई रिश्तेदार वहां मौजूद है। पेडनेकर ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बतौर मेयर जब लोगों ने उन्हें आमंत्रित किया तो उन्हें जाना पड़ा। इस दौरान उन्होंने भी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को रऊफ मेमन को सम्मानित करते हुए और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ भी रऊफ की तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा से सवाल भी किया है कि आपके नेता आतंकवादी के रिश्तेदार क्या कर रहे हैं?  



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *