Rajasthan Politics: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य की मौजूदा सरकार अपने 5 साल पूरे करेगी और अगला बजट छात्रों और युवाओं को समर्पित होगा. इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे.

अशोक गहलोत का बड़ा बयान

गहलोत ने बीकानेर में संवाददाताओं से कहा, ‘आपने देखा पहले भी सरकार बच गई और अब भी मजबूत है. हम पांच साल पूरे करेंगे और मैंने कहा है कि आगामी बजट छात्रों और युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा.’ गहलोत ने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी बार-बार प्रयास करती है कि उनकी सरकार पांच साल पूरे नहीं कर पाए.

उन्होंने कहा, ‘पहले भी BJP ने खरीद-फरोख्त की कोशिश की थी, लेकिन हमारे विधायक एकजुट थे और वे नहीं झुके. आपने देखा कि पिछली बार सरकार बच गई और यह अब भी मजबूत स्थिति में है.’

बीकानेर संभाग के दौरे पर हैं गहलोत

गहलोत ग्रामीण युवा ओलंपिक खेलों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को बीकानेर संभाग के दौरे पर हैं. उन्होंने राजस्थान के युवाओं, छात्रों और लोगों से उन्हें सीधे अपने सुझाव भेजने की अपील की, ताकि सरकार उनकी इच्छाओं के अनुरूप योजनाएं पेश कर सके.

क्‍या कांग्रेस देश में एक मजबूत विपक्ष देने में व‍िफल रही है? इस सवाल पर गहलोत ने कहा, ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से BJP के नेतृत्व वाली राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन) सरकार ह‍िल गई है. शुरुआत में तो BJP ने भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना की, लेकिन अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव भी देश की जनता को एक संदेश दे रहा है. उन्‍होंने कहा, ‘राजनाथ सिंह, अमित शाह और जे पी नड्डा कब (BJP के) अध्यक्ष बने, कोई नहीं जानता. अब कांग्रेस में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव ने देश के लोगों को संदेश दिया है कि कांग्रेस अब भी मजबूत विपक्ष देने की स्थिति में है.’

(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *