टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा ट्विटर के खरीदे जाने के बाद कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सबसे बड़ा बदलाव ‘ब्लू टिक’ सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान को शामिल करने का है।माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ के लिए कीमत की घोषणा कर दी है। एलन मस्क की घोषणा के मुताबिक, ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमत आठ डॉलर (करीब 660 रुपये) प्रति माह होगी। वहीं, डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को कहा कि मंकीपॉक्स अभी भी इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन (आईएचआर) के उन मानदंडों को पूरा करता है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (पीएचईआईसी) के लिए चिंता का विषय है। साथ ही पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बॉम्बे डाइंग, सनस्टार रियल्टी और रेलिगेयर फिनवेस्ट के मामले में 82 कंपनियों और इनसे जुड़े लोगों पर 22.64 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ के लिए चुकाने होंगे हर महीने आठ डॉलर

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा ट्विटर के खरीदे जाने के बाद कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सबसे बड़ा बदलाव ‘ब्लू टिक’ सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान को शामिल करने का है।माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ के लिए कीमत की घोषणा कर दी है। एलन मस्क की घोषणा के मुताबिक, ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमत आठ डॉलर (करीब 660 रुपये) प्रति माह होगी।    पढ़ें पूरी खबर…

डब्ल्यूएचओ ने कहा- मंकीपॉक्स अभी भी एक अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि मंकीपॉक्स अभी भी इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन (आईएचआर) के उन मानदंडों को पूरा करता है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (पीएचईआईसी) के लिए चिंता का विषय है। डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा है कि आपातकालीन समिति ने स्वीकार किया कि पिछली बैठक के बाद से कई देशों में मंकीपॉक्स के प्रकोप की वैश्विक प्रतिक्रिया में कुछ प्रगति हुई है।     पढ़ें पूरी खबर…

बॉम्बे डाइंग समेत 82 कंपनियों पर 22.64 करोड़ रुपये का जुर्माना

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बॉम्बे डाइंग, सनस्टार रियल्टी और रेलिगेयर फिनवेस्ट के मामले में 82 कंपनियों और इनसे जुड़े लोगों पर 22.64 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। मंगलवार को सेबी ने बताया कि रेलिगेयर में पैसों के हेराफेरी के मामले में फोर्टिस हेल्थकेयर सहित अन्य लोगों पर दो लाख से एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया गया। यह रकम 45 दिनों के अंदर भुगतान करनी होगी।    पढ़ें पूरी खबर…

पुनर्वास योजना के आवंटियों को पीएम मोदी आज सौंपेंगे चाबी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत बनाए फ्लैटों की चाबी उनके आवंटियों को सौंपेंगे। विज्ञान भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री कालकाजी के इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के पहले चरण में पात्र 575 लोगों को उनके आवास की चाबी व जरूरी दस्तावेज सौंपेंगे।    पढ़ें पूरी खबर…





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *