Himachal Pradesh Elections 2022:  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की लड़ाई कांग्रेस से है आम आदमी पार्टी से नहीं. जी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में नड्डा ने कहा कि आप तो हिमाचल में क्रीज पर टिकी ही नहीं उनके कई नेता बीजेपी ज्वाइन कर गए.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी कांग्रेस से ही हमारी मुख्य लड़ाई है. पुरानी पार्टी है उनके पास अपना आधार भी रहा है यह ठीक है कि बीजेपी ने एक लंबी यात्रा कर कांग्रे को काफी पीछे छोड़ दिया है लेकिन हमारी लड़ाई कांग्रेस से ही है.’

‘आप कई राज्यों में हारी’
जेपी नड्डा ने कहा, ‘जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है तो आप ने उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव लड़ था लेकिन 65 पर उसकी जमानत तक जब्त हो गई. यूपी में 350 पर चुनाव लड़ा 349 पर जमानत जब्त हो गई. गोवा में 39 सीटों में से 35 सीटों पर जमानत जब्त हो गई.’

‘आप को हिमाचल में जगह ही नहीं मिल पाई’
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश में उनका अध्यक्ष, महामंत्री समेत कई लोग बीजेपी में शामिल हो गए. दिल्ली और पंजाब में हिमाचल प्रदेश के काफी लोग रहते हैं दोनों जगह हिमाचल के लोगों के देख लिया कि आम आदमी पार्टी के आने का मतलब क्या है. इसलिए आप को हिमाचल में जगह ही नहीं मिल पाई. इसलिए आप ने दूर का प्रदेश ढूंढा गुजरात. हिमाचल में तो आम आदमी पार्टी क्रीज पर टिक ही नहीं पाई. ’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय नोट पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग पर नड्डा ने कहा, ‘इनकी नजर वोट फर नोट पर नहीं, नोट तो बहाना है, हिंदू वोट को इकट्ठा करने की कोशिश कर है हैं और ये सोचते हैं कि जनता को समझ नहीं आ रहा होगा लेकिन जनता को सब समझ आ रहा है, वह सच्चाई जानती है.’

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

 





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *