Jharkhand News:  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ईडी ने हमें बुलाया है लेकिन हम घबराते नहीं.’ उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक रूप से ये कुछ नहीं कर सके तो संवैधानिक हथियार से परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि षडयंत्रकारियों को जवाब राज्य की जनता देगी.  इस बीच झारखंड सरकार ने 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इस दौरान राज्य सरकार स्थानीयता विधेयक पारित कराएगी. 

ईडी ने सोरेन को गुरवार को पेशन होने के लिए कहा
बता दें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में कथित अवैध खनन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीन नवंबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सोरेन (47) से गुरुवार को राज्य की राजधानी रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत सोरेन से पूछताछ करना चाहती है और उनका बयान दर्ज करना चाहती है. ईडी ने इससे पहले सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य को इस मामले में गिरफ्तार किया था.

ईडी ने किया ये बड़ा दावा
एजेंसी का दावा है कि उसने यह ‘‘पता कर लिया’’ है कि राज्य में अवैध खनन से संबंधित अपराधों से मिले धन का लेन-देन किस माध्यम से किया गया.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *