जम्मू में अतिथियों के स्वागत के लिए बनाए गए द्वार
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में शनिवार 26 नवंबर से होने जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय ई सुशासन सम्मेलन के लिए जम्मू कश्मीर आतिथ्य की मिसाल कायम करेगा। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बाहरी राज्यों से प्रतिनिधि पहुंचना शुरू हो गए हैं।

उनका शानदार स्वागत जम्मू से कटड़ा तक किया जा रहा है। इसके लिए कई जगह विशेष स्वागत द्वार भी बनाए गए हैं। जम्मू कश्मीर में पहली बार होने जा रहे ई सुशासन सम्मेलन का आयोजन श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटड़ा में होने जा रहा है।

शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 11 बजे करेंगे। इस अवसर पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कई प्रतिनिधि शुक्रवार को जम्मू पहुंच गए।

इनका शानदार स्वागत प्रदेश प्रशासन की तरफ से किया गया। इन्हें डोगरी और कश्मीरी व्यंजनों के अलावा प्रदेश की स्मृद्ध लोक विरासत और संस्कृति से रूबरू करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर सरकार केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक व प्रशासनिक सुधार विभाग के सहयोग से 25वां राष्ट्रीय ई सुशासन सम्मेलन कटड़ा में 26 और 27 नवंबर को आयोजित कर रही है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी 27 नवंबर को सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ऐसे में प्रदेश के सरकारी प्रशासनिक अमले ने सम्मेलन की सफलता के लिए जोरदार तैयारी की है।

इसी बीच कटड़ा में शुक्रवार को केंद्रीय प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव वी श्रीनिवास ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस भी है। ऐसे में सुशासन सम्मेलन के दौरान संविधान की प्रस्तावना को भी पढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 1600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

विस्तार

श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में शनिवार 26 नवंबर से होने जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय ई सुशासन सम्मेलन के लिए जम्मू कश्मीर आतिथ्य की मिसाल कायम करेगा। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बाहरी राज्यों से प्रतिनिधि पहुंचना शुरू हो गए हैं।

उनका शानदार स्वागत जम्मू से कटड़ा तक किया जा रहा है। इसके लिए कई जगह विशेष स्वागत द्वार भी बनाए गए हैं। जम्मू कश्मीर में पहली बार होने जा रहे ई सुशासन सम्मेलन का आयोजन श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटड़ा में होने जा रहा है।

शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 11 बजे करेंगे। इस अवसर पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कई प्रतिनिधि शुक्रवार को जम्मू पहुंच गए।

इनका शानदार स्वागत प्रदेश प्रशासन की तरफ से किया गया। इन्हें डोगरी और कश्मीरी व्यंजनों के अलावा प्रदेश की स्मृद्ध लोक विरासत और संस्कृति से रूबरू करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर सरकार केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक व प्रशासनिक सुधार विभाग के सहयोग से 25वां राष्ट्रीय ई सुशासन सम्मेलन कटड़ा में 26 और 27 नवंबर को आयोजित कर रही है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी 27 नवंबर को सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ऐसे में प्रदेश के सरकारी प्रशासनिक अमले ने सम्मेलन की सफलता के लिए जोरदार तैयारी की है।

इसी बीच कटड़ा में शुक्रवार को केंद्रीय प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव वी श्रीनिवास ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस भी है। ऐसे में सुशासन सम्मेलन के दौरान संविधान की प्रस्तावना को भी पढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 1600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *