Latest Trending News: एक जमाना था जब मुर्गे की बांग को लोग उठने का साधन मानते थे. इसे लेकर कई कहावतें भी हैं, लेकिन अब जमाना बदल गया है. अब मुर्गे की बांग कुछ लोगों के लिए उठने का नहीं, बल्कि समस्या का साधन बन गई है. यही नहीं मुर्गे की बांग से परेशान एक शख्स ने पुलिस थाने में इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है. कंप्लेटं देने वाला भी कोई इधर-उधर का शख्स नहीं, बल्कि एक डॉक्टर है. पुलिस थाने में दर्ज कराई गई इस अनोखी शिकायत की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में खूब हो रही है. चलिए आपको भी बताते हैं, क्या है पूरा मामला.

शिकायत में कही ये बातें

हम जिस घटना की बात कर रहे हैं, वो मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की है. इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में कैलाश इलाका पड़ता है. यहां डॉ. आलोक मोदी रहते हैं. उन्होंने मुर्गों की बांग से परेशान होकर पलासिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि ‘उनके घर के पास वंदना पाल नाम की एक महिला रहती है, उसने कई सारे कुत्ते और मुर्गे पाल रखे हैं. मुर्गे रोजाना सुबह-सुबह काफी देर तक बांग देते रहते हैं, जिसके कारण मेरी नींद टूट जाती है.’

बढ़ रहा है मानिसक तनाव

उन्होंने अपनी शिकायत में आगे कहा है, ‘कई बार ऑपरेशन और ज्यादा मरीज होने के कारण मैं देर रात घर आता हूं. पर सुबह-सुबह 5 बजे से ही मुर्गे बांग देना शुरू कर देते हैं. इससे मैं और मेरा परिवार ठीक से सो नहीं पाता है. नींद पूरी न होने की वजह से मुझे मानसिक तनाव भी हो रहा है. इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरी समस्या का समाधान करें.’

महिला को समझाएगी पुलिस

इस संबंध में पलासिया थाने के एसएचओ का कहना है कि ‘डॉक्टर की शिकायत मिली है. हम दोनों पक्षों को साथ बिठाकर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे. इसके बाद भी महिला लापरवाही करती है तो उसके खिलाफ पब्लिक न्यूसेंस का केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *