शाकिब अल हसन और केएल राहुल
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार (21 दिसंबर) से ढाका में खेला जाएगा। टीम इंडिया चटगांव में पहला टेस्ट जीतने के बाद सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। उसकी नजर बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर होगी। मैच से पहले भारत के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। अगर वह नहीं खेलते हैं तो सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए चेतेश्वर पुजारा टीम की कमान संभाल सकते हैं।
भारत ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 12 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगा। इस मैदान पर पिछली बार टीम इंडिया जनवरी 2010 में खेली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक दो टेस्ट मैच खेली चुकी है। दोनों में उसे जीत मिली है। 2010 से पहले टीम इंडिया यहां 2007 में खेली थी। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में उसने पारी और 239 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास यहां जीत की हैट्रिक लगाने का भी मौका होगा।
आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…

कब है भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट?


भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच में 22 दिसंबर यानी गुरुवार से खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और बांग्लादेश का मुकाबला?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के पास है। आप सोनी स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव (Sony Liv) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, यासिर अली, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, नसूम अहमद, तस्किन अहमद, महमूदुल हसन जॉय, रेजौर रहमान राजा, मोमिनुल हक।

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, सौरभ कुमार , श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन।

विस्तार

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार (21 दिसंबर) से ढाका में खेला जाएगा। टीम इंडिया चटगांव में पहला टेस्ट जीतने के बाद सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। उसकी नजर बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर होगी। मैच से पहले भारत के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। अगर वह नहीं खेलते हैं तो सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए चेतेश्वर पुजारा टीम की कमान संभाल सकते हैं।





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *