सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Twitter

विस्तार

अरबपति उद्यमी एलन मस्क के खिलाफ टेस्ला ट्वीट विवाद मामले में सुनवाई शुरू हो गई है। सान फ्रैंसिस्को में जूरी के सामने मस्क ने कहा, वे नहीं मानते कि उनके एक ट्वीट से टेस्ला के स्टॉक्स प्रभावित हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे कुछ भी ट्वीट करें, तो जरूरी नहीं कि लोग उनकी हर बात पर भरोसा करें।

मस्क के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 2018 में ट्वीट कर कहा था कि वे टेस्ला के स्टॉक 420 डॉलर की दर से खरीदकर टेस्ला को पूरी तरह से निजी कंपनी में बदलने में सक्षम है। इस ट्वीट के बाद टेस्ला के स्टॉक में तेजी देखने को मिली थी। 

ट्विटर के महंगे सब्सक्रिप्शन पर विज्ञापन नहीं होंगे

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को ट्वीट किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अधिक कीमत वाले सब्सक्रिप्शन पर विज्ञापन नहीं होंगे। अरबपति मस्क ने यह भी कहा कि ट्विटर पर विज्ञापन बहुत ज्यादा और बहुत बड़े होते हैं। आने वाले हफ्तों में इस समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *