Tamil Nadu News: तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता और मंत्री एस एम नसर द्वारा एक पार्टी कार्यकर्ता पर गुस्से में ‘कोई’ चीज फेंके जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी स्टेट यूनिट का आरोप है कि मंत्री ने ‘हताशा में लोगों पर पत्थर फेंके.’

मंत्री द्वारा जमीन से गुस्से में कोई वस्तु उठाए जाने और किसी पर इसे फेंके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है. बताया जा रहा है कि नसर एक आयोजन स्थल पर पार्टी के एक कार्यक्रम की व्यवस्था देखने गए थे और वह किसी बात पर जाहिर तौर पर नाराज थे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने पत्थर फेंका था या मिट्टी का ढेला.

 

राज्य के दुग्ध और डेयरी विकास मंत्री नसर या सत्तारूढ़ डीएमके ने इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दीं.

बीजेप ने लगाया ये आरोप
हालांकि  बीजेपी की तमिलनाडु यूनिट के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि मंत्री ने लोगों पर पत्थर फेंके. उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत के इतिहास में किसी व्यक्ति ने क्या किसी सरकार के मंत्री को लोगों पर पत्थर फेंकते देखा है?’ उन्होंने इस घटना से जुड़ा वीडियो अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग पेज पर शेयर किया. अन्नामलाई ने कहा, ‘हताशा में लोगों पर पत्थर फेंकना….. कोई शालीनता नहीं, कोई मर्यादा नहीं और लोगों से गुलामों जैसा व्यवहार…. आपके लिए यही डीएमके है.’

अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता और पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने भी मंत्री की आलोचना की और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा अपने शासन के मॉडल का बार-बार जिक्र किए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यह द्रविड़ मॉडल है.’

(इनपुट – भाषा)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindiअब किसी और की जरूरत नहीं

 





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *