Rahul Gandhi Lal Chowk: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज (रविवार को) श्रीनगर (Srinagar) के लाल चौक (Lal Chowk) पहुंची. जिसके बाद राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया. फिर राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कश्मीरी लोगों के साथ राष्ट्रगान भी गाया. इस दौरान, लाल चौक पर राहुल गांधी का एक कट आउट भी दिखा, जो हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज से बड़ा था. अब इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं.

राहुल गांधी के कटआउट की ऊंचाई तिरंगा झंडे के ज्यादा होने पर कई सोशल मीडिया ने नाराजगी जताई है. जितेंद्र कुमार नामक एक यूजर ने लिखा कि ये शर्मनाक है. तिरंगा झंडा के पीछे राहुल गांधी का पोस्टर है और तिरंगा इन्होंने उससे नीचे कैसे किया. तिरंगा हमेशा सबसे ऊपर रहना चाहिए.

वहीं, एक अन्य यूजर सायक दीप्ता डे ने रिएक्शन देते हुए लिखा कि अच्छा है पर राहुल गांधी का फ्लैक्स राष्ट्रीय ध्वज से बड़ा क्यों है?

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *