Delhi Police action on SFJ: दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में सिख फॉर जस्टिस रेफरेंडम 2020 और खालिस्तान के देश विरोधी स्लोगन लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कुछ संदिग्धों की पहचान की है. अब एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि दिल्ली से जिन संदिग्धों की पहचान हुई है वो सभी स्लीपर सेल हो सकते हैं.

विदेशी साजिश का इनपुट

आपको बताते चलें कि 12 जनवरी को दिल्ली के जनकपुरी, तिलक नगर, पश्चिम विहार समेत तकरीबन 12 जगहों पर खालिस्तान के समर्थन में दीवारों पर लगाए पोस्टर एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं. दिल्ली में दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में लगाए गए पोस्टर विदेशी साजिश का हिस्सा है ऐसे इनपुट्स भी सुरक्षा एजेंसियों को मिले थे. 

मामले की जांच जारी

26 जनवरी के पहले दिल्ली में लगे खालिस्तान समर्थन वाले पोस्टर को लेकर दिल्ली पुलिस ने हाल में ही FIR भी दर्ज की थी और फिलहाल जांच जारी है.





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *