Kim Jong Un
– फोटो : सोशल मीडिया

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन देश की सेना के 75वें स्थापना दिवस पर सैन्य बलों से मुलाकात करने अपनी बेटी किम जु ऐ (Kim Ju Ae) के साथ पहुंचे और उन्होंने इस दौरान परमाणु हथियारों से सक्षम अपनी सेना की सराहना की। किम ने यह दौरा इन संकेतों के बीच किया है कि देश की राजधानी प्योंगयांग में उत्तर कोरिया एक बड़ी सैन्य परेड की तैयारी कर रहा है। इस परेड में वह अपने बढ़ते परमाणु हथियार कार्यक्रम के नवीनतम उपकरणों को प्रदर्शित कर सकता है। 

किम जोंग ने 10 वर्षीय बेटी के साथ ‘कोरियन पीपल्स आर्मी’ के जनरल ऑफिसर रैंक के अधिकारियों के आवासीय परिसरों का भी दौरा किया। इस मौके पर किम और उनकी बेटी ने काला सूट और सफेद कमीज पहन रखी थी। बताया जाता है कि किम की बेटी की आयु नौ से 10 साल है। इस मौके पर किम की पत्नी री सोल जु भी उनके साथ थीं।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *