Baburnama: भारत में मुगल सल्तनत (Mughal Dynasty) की स्थापना बाबर (Babur) ने की थी. हालांकि, महज 4 साल तक बाबर दिल्ली की गद्दी पर बैठ पाया था. उसकी मौत के बाद हुमायूं ने सत्ता संभाल ली थी. बाबर ने अपने जीवन से जुड़ी बातें तुज्क-ए-बाबरी (Tuzk-e-Babri) में लिखी हैं. इसे बाबरनामा (Baburnama) भी कहा जाता है. इसको पढ़ने से भारत को लेकर मुगल बादशाह बाबर की राय के बारे में पता चलता है. बाबरनामा में बाबर ने भारत के बारे में अच्छी और बुरी दोनों चीजें लिखी हैं. जहां उसने एक तरफ भारत के लोगों को बदसूरत कहा तो वहीं दूसरी तरफ यहां के आम और भारतीयों के पास मौजूद सोने की उसने तारीफ की. आइए जानते हैं कि मुगल बादशाह बाबर ने हिंदुस्तान के बारे में ऐसा क्या लिखा, जो भारतीय को नापसंद आ सकता है.


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *