Battle Of Khanwa: भारत में मुगल शासन (Mughal Empire) की स्थापना बाबर (Babur) ने 1526 में लोदी वंश के सुल्तान इब्राहिम लोदी (Ibrahim Lodi) को हराने के बाद की थी. इसके कुछ महीनों बाद ही बाबर को एक और युद्ध लड़ना पड़ा था जो खानवा में हुआ था. खानवा के युद्ध (Battle Of Khanwa) में मुगल बादशाह बाबर और राजपूत राजा राणा सांगा (Rana Sanga) आमने-सामने थे. दिलचस्प बात ये है कि इस जंग में बाबर के खिलाफ राजपूत राजा राणा सांगा की तरफ से वो मुस्लिम भी लड़े थे जो मजहब से तो इस्लामी थे लेकिन वह परंपरा हिंदू फॉलो करते थे. बाबर के खिलाफ लड़ते-लड़ते इस समदाय के मुस्लिम राजा ने अपनी जान गंवा दी थी, लेकिन सिर नहीं झुकाया था. आइए इस मुस्लिम समुदाय और उसके राजा के बारे में जानते हैं.


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *