Mughal Haram: अकबर के हरम में 5000 औरतें, औरंगजेब में इतनी कम; बादशाह की फेवरेट के पास होती थी ये चाभी


Diversity between mughal haram of Akbar: इतिहास की किताबों में जब मुगलों का जिक्र आता है, तो मुगल हरम का जिक्र जरूर किया जाता है. कुछ इतिहासकारों के मुताबिक मुगल हरम, बादशाहों की अय्याशी के अड्डे होते थे. जहां रानियों और दासियों को रखा जाता था. मुगल साम्राज्य में आने वाले टैक्स का एक बड़ा हिस्सा इन हरम पर खर्च होता था. मुगल हरम को लेकर कहा जाता है कि यहां पर रहने वाली औरतों की सैलरी-भत्ते और रुतबा इतना ज्यादा था कि आज के समय में उसका कोई मुकाबला नहीं हो सकता है. यहां अब आपको हरम के कुछ ऐसे राज बताने जा रहे हैं जिनके बारे में बहुत से लोग अनजान थे.


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *