Mughal Dynasty: मुगलों (Mughals) के वंश में कई ऐसे बादशाह और शहजादे हुए जिनकी क्रूरता के किस्से सब जानते हैं. लेकिन एक मुगल शहजादा ऐसा भी था जिसे लोग पंडित तक कहने लगे थे क्योंकि उसकी इस्लाम (Islam) के धर्मग्रंथों के साथ ही हिंदुओं के धर्मग्रंथों में भी काफी रुचि थी. उसने हिंदू धर्मशास्त्रों का भी अध्ययन किया. इसके अलावा वह धर्माचार्यों को बुलाकर चर्चा भी करता था. उसकी इस बात की वजह से मुस्लिम धर्मगुरु उससे नाराज भी रहते थे. हालांकि, यह मुगल शहजादा अपनी रहमदिली के लिए भी प्रसिद्ध था, लेकिन उसका हश्र बहुत बुरा हुआ. सगे भाई ने ही इस मुगल शहजादे को बादशाह बनने से रोका और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या भी करवा दी. आइए जानते हैं कि ऐसा कौन मुगल शहजादा था जिसे लोग पंडित तक कहने लगे थे.


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *