Battle Of Haldighati: मुगलों (Mughals) ने यूं तो 300 से ज्यादा साल तक भारत में शासन किया लेकिन मुगल काल (Mughal Era) में एक ऐसा शख्स भी था जिससे बहादुर से बहादुर योद्धा भी कांपते थे. इस शख्स के पास सबसे भारी भाला था. भाले के अलावा उसके शरीर पर जितने भी हथियार होते थे उनका कुल वजन 200 किलोग्राम से ज्यादा होता था. दिलचस्प बात है कि दूसरे योद्धा तो दूर खुद मुगल बादशाह अकबर (Akbar) भी इस वीर शख्स को भारी हथियारों से लड़ने के मामले में टक्कर नहीं दे पाए. ये वो शख्स था जिसने मुगलों के सामने झुकना कबूल नहीं किया. राज्य छोड़कर जंगलों में भटका. सेना खड़ी की और फिर मुगलों के खिलाफ युद्ध का बिगुल फूंक दिया.


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *