Mughal empire dark secrets: ‘जहांगीर'(Jahangir) नाम भारत के इतिहास का वो नाम है जिसे केवल क्रूर मुगल शासक के तौर पर ही नहीं बल्क‍ि ‘इंसाफ की जंजीर’ के लिए भी याद किया जाता है. जहांगीर का असली नाम सलीम था जो बादशाह, अकबर का बड़ा बेटा था. सलीम से पहले अकबर की कोई भी संतान जीव‍ित नहीं रहती थी. इस बात से दुखी अकबर ने कई मिन्नतों और मन्नतों के बाद सलीम को पाया. अकबर ने सलीम का नाम शेख सलीम चिश्ती के नाम पर रखा था. अकबर के बाद जब सलीम ने तख्त संभाला, तब उसे जहांगीर की उपाध‍ि दी गई. जहांगीर का मतलब है ‘दुनिया जीतने वाला’. वो ऐसा क्रूर राजा था जिसने अपने दो बेटों की आंखे फोड़ दी थी.


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *