जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

एयरपोर्ट्स पर इमीग्रेशन के लिए लंबी लाइनें आम बात हैं लेकिन जेट एयरवेज के सीईओ ने बताया है कि हाल ही में उन्होंने महज 10 सेकेंड में लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन क्लियर किया। जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर ने ट्वीट करते हुए बताया कि ‘ई-पासपोर्ट कियोस्क की मदद से उन्होंने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर अराइवल इमीग्रेशन महज 10 सेकेंड में क्लियर कर लिया। यूएस में भी अराइवल इमीग्रेशन 10 सेकेंड में फेसियल पहचान की मदद से क्लियर हो गया। अमेरिका और ब्रिटेन में डिपार्चर इमीग्रेशन होता नहीं है। यह है डिजिटल होना।’ 

ई-पासपोर्ट कियोस्क का किया समर्थन

संजीव कपूर ने बताया कि ‘यूएस ग्लोबल एंट्री अभी चल रही हैं और यह भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए भी उपलब्ध है। इसके लिए आपको बस इसमें आवेदन करना होगा और फीस का भुगतान करना होगा। संजीव कपूर ने लिखा कि ‘तकनीक और ई-पासपोर्ट कियोस्क और ग्लोबल एंट्री जैसी सेवाओं से अराइवल इमीग्रेशन को पूरी तरह से मानव मुक्त कर दिया गया है और इसमें इंसानों की कोई जरूरत नहीं है। अब यह स्वचालित और डिजिटल हो गया है। जब डिजिटल सुविधा नहीं होगी तो इमीग्रेशन के लिए लंबी लाइनें लगेंगी और इमीग्रेशन अफसर पारंपरिक तरीके से इसे प्रोसेस करेंगे।’

ये भी पढ़ें- SC: सुप्रीम कोर्ट से जेट एयरवेज को झटका, NCLAT का आदेश बरकरार, पूर्व कर्मचारियों के बकाये का करना होगा भुगतान





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *