Coronavirus Latest Update: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली (Delhi) में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 733 नए मामले सामने आए. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 19.93 प्रतिशत तक पहुंच गया है. ये मामले पिछले 7 महीनों में सबसे अधिक हैं. दिल्ली में पिछले साल 26 अगस्त को 620 नए केस दर्ज किए गए थे. देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए सभी को तैयार रहने के लिए कहा. इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *